INDvsAUS, 2nd Test: मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी से समाप्त, 61/1(IANS)

INDvsAUS, 2nd Test: मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी से समाप्त, 61/1(IANS)

INDvsAUS, 2nd Test

INDvsAUS, 2nd Test: मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी से समाप्त, 61/1

(INDvsAUS, 2nd Test) अरुण जेटली स्टेडियम में यहां खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया(Australia) की पारी के साथ समाप्त हुआ।
Published on

न्यूज़ग्राम हिंदी: (INDvsAUS, 2nd Test) अरुण जेटली स्टेडियम में यहां खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) पारी के साथ समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। भारत ने दस विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 263 रन बनाए थे। टीम अभी भी एक रन से आगे चल रही थी।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की। हालांकि, बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपना विकेट 6 रन के स्कोर पर गंवा दिया था। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ख्वाजा को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। उनके बाद लाबुसेन क्रीज पर आए और हेड के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

<div class="paragraphs"><p>INDvsAUS, 2nd Test: मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी से समाप्त, 61/1(IANS)</p></div>
IND vs NZ 2nd T20: भारत 6 विकेट से जीता, सूर्यकुमार बने प्लेयर ऑफ द मैच



ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर खेले, इस दौरान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए।

स्कोर बोर्ड :

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 263/10 (ख्वाजा 81 रन, पीटर 72 (नाबाद); शमी 4/60 आर. अश्विन 3/57, जडेजा 3/68)।

भारत पहली पारी : 262/10 (अक्षर पटेल 74 रन, विराट कोहली 44; नाथन लियोन 5-41, टॉड मर्फी 1-37)।

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी : 12 ओवर 61/1 (हेड 39 (नाबाद), लाबुसेन 16 (नाबाद); रविंद्र जडेजा 1/23)।

--आईएएनएस/VS

logo
hindi.newsgram.com