Ipl 2023: रिंकू सिंह की तारीफ में उनकी तुलना शास्त्री और मियादांद से

रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
Ipl 2023: रिंकू सिंह की तारीफ में उनकी तुलना शास्त्री और मियादांद से(ians)

Ipl 2023: रिंकू सिंह की तारीफ में उनकी तुलना शास्त्री और मियादांद से

(ians)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम

न्यूजग्राम हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की आखिरी पांच गेंदों में पांच छक्कों की जमकर तारीफ की, रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। 205 रन का पीछा कर रही केकेआर (kkr) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। गुजरात ने आखिरी ओवर का जिम्मा यश दयाल को दिया, पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया, उसके बाद रिंकू ने अंतिम पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ दिए, रिंकू 48 रन बनाकर नाबाद रहे और कोलकाता के लिए असंभव दिख रही जीत को संभव किया। जिसकी चर्चा क्रिकेट की दुनिया में लंबे समय तक की जाएगी।

<div class="paragraphs"><p>Ipl 2023: रिंकू सिंह की तारीफ में उनकी तुलना शास्त्री और&nbsp;मियादांद&nbsp;से</p><p>(ians)</p></div>
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया

चंद्रकांत पंडित ने कहा- मैं अगर अपने 43 साल क्रिकेट करियर की बात करुं , तो इससे पहले 2 बेस्ट पारी देखी थी। इसमें एक शास्त्री की पारी शामिल है, जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में 6 छक्के लगाए थे. और दूसरी जावेद मियांदाद की जब उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा था। इसके बाद मैं रिंकू सिंह को यह करते देख रहा हूं।

पंडित ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर रिंकू को क्रीज पर लाने के लिए उमेश की भी सराहना की, इसके अलावा वेंकटेश अय्यर की 40 गेंदों में 83 रनों की पारी और कप्तान नीतीश राणा के साथ 55 गेंदों में 100 रन की साझेदारी की भी तारीफ की।

आईपीएल 2023 (Ipl 2023) में कोलकाता का अगला मैच 14 अप्रैल को ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ होगा।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com