IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया

हैदराबाद की टीम अपने दो विकेट शून्य पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी खाता खोले बिना आउट हुए।
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया(IANS)

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया

(IANS)

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल

Published on
3 min read

न्यूजग्राम हिंदी: अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों जोस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और कप्तान संजू सैमसन (55) के तूफानी अर्धशतकों और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (17 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आईपीएल (Ipl) मुकाबले में रविवार को 72 रन से पीट दिया।

राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 17 रन पर चार विकेट लेकर हैदराबाद की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।

बल्ले का साथ धाकड़ प्रदर्शन करने के बाद राजस्थान ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर हैदराबाद की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। संयमित होकर बिल्कुल सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए बाकी के गेंदबाजों ने भी विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। बाद में जब चहल और अश्विन आए तो उन्होंने अपनी फिरकी से राजस्थान को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

हैदराबाद की टीम अपने दो विकेट शून्य पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी खाता खोले बिना आउट हुए। हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 27, आदिल रशीद ने 18, हैरी ब्रूक ने 13 रन बनाये जबकि अब्दुल समद ने नाबाद 32 और उमरान मालिक ने नाबाद 19 रन बनाकर हैदराबाद को सौ के पार पहुंचाया।

<div class="paragraphs"><p>IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स&nbsp;हैदराबाद को 72&nbsp;रन&nbsp;से&nbsp;हराया</p><p>(IANS)</p></div>
IPL के दूसरे दिन कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने उतरी

हैदराबाद की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन पर दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और जैसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले हैदराबाद के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए राजस्थान ने आक्रामक बल्लेबाजी का जबरदस्त नमूना पेश किया। शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 22 रन बनाये।

बटलर ने मात्र 22 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन ठोके जबकि जायसवाल ने 37 गेंदों पर 54 रन में नौ चौके लगाए। कप्तान सैमसन ने 32 गेंदों पर 55 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 22 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।

<div class="paragraphs"><p>रविचंद्रन अश्विन और जैसन होल्डर को एक-एक विकेट</p></div>

रविचंद्रन अश्विन और जैसन होल्डर को एक-एक विकेट

Wikimedia

राजस्थान के बल्लेबाजों ने 7.4 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने वापसी की और अंत के 13.2 ओवर में सिर्फ़ 103 रन बने। जायसवाल और यशस्वी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने 230-240 रनों की नींव रखी थी लेकिन फारूकी और नटराजन ऐसा नहीं होने दिया। फारूकी और नटराजन ने दो-दो विकेट लिए जबकि उमरान मालिक को एक विकेट मिला।

बटलर और जायसवाल ने राजस्थान को जबरदस्त शुरूआत दी और ओपनिंग साझेदारी में 5.5 ओवर में 85 रन ठोक डाले। बटलर के आउट होने के बाद जायसवाल और सैमसन ने गति को बनाये रखा हालांकि अंतिम ओवरों में हैदराबाद ने कुछ वापसी की और राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। लेकिन 200 से ऊपर का स्कोर हैदराबाद के लिए काफी बड़ा साबित हुआ।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com