ICC रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर (IANS)

ICC रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर (IANS)

शुभमन गिल

ICC रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर

भारत के शुभमन गिल(Shubhman Gill) ताजा ICC वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं।
Published on

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारत के शुभमन गिल(Shubhman Gill) ताजा ICC वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं।

गिल 738 रैंकिंग अंकों के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंचे हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के बाबर आजम (887), दक्षिण अफ्रीका के रैसी वान डेर डुसेन (777) और पाकिस्तान के इमाम उल हक (740) हैं।

<div class="paragraphs"><p>ICC रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे नंबर पर (IANS)</p></div>
फ्रिजी बालों से छुटकारे के लिए जानिए जावेद हबीब के टिप्स



दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम पिछले सप्ताह हॉलैंड के खिलाफ करियर के सर्वश्रेष्ठ 175 रन बनाने के बाद 13 स्थान की छलांग लगाकर 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

--आईएएनएस/VS

logo
hindi.newsgram.com