'बस्तर ओलंपिक 2025' आदिवासी युवाओं के लिए एक शानदार मंच है: मैरी कॉम

बस्तर ओलंपिक 2025 की शुरुआत गुरुवार को, कार्यक्रम में शामिल हुईं ओलंपिक मेडलिस्ट मैरी कॉम।
बस्तर ओलंपिक 2025 के आयोजन में मैरी कॉम और आदिवासी युवा उपस्थित हैं।
बस्तर ओलंपिक 2025 में आदिवासी युवा और ओलंपिक मेडलिस्ट मैरी कॉम का विशेष क्षण।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को बस्तर ओलंपिक 2025 (Bastar Olympics 2025) के तहत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंग किया, जिसमें तीन स्तर की प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों से जुड़े एथलीट्स के लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जताई है। दिग्गज बॉक्सर का मानना है कि ये युवा भविष्य में देश का नाम रोशन करते नजर आ सकते हैं।

इस मौके पर एमसी मैरी कॉम (Mary Kom) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे दूसरी बार यहां बुलाया गया है। मैं खुद एक आदिवासी क्षेत्र से आती हूं। मुझे यहां आकर बेहद खुशी हुई, क्योंकि इससे मुझे बस्तर के युवाओं से मिलने और उन्हें प्रेरित करने का मौका मिला है।"

ओलंपियन ने सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा, "सरकार भविष्य में भी आदिवासी क्षेत्रों से जुड़े एथलीट्स (Athletes) के लिए ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन करना चाहती है। इससे युवाओं को मोटिवेशन मिलेगा। यह प्लेटफॉर्म उनके प्रदर्शन को निखारेगा। भविष्य में यह खिलाड़ी अपने राज्य और अपने देश का नाम रोशन करेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर भी मुझसे सुझाव मांगे गए हैं।"

एमसी मैरी कॉम का मानना है कि बस्तर में खेल सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, "मुझे यहां स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी डेवलपमेंट नजर आया है। सरकार खेलों पर काफी ध्यान दे रही है। हमारे समय में ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन जितनी भी सुविधाएं हमारे पास थीं, हमने उसका भरपूर इस्तेमाल किया। धीरे-धीरे सरकार ने सुविधाओं में इजाफा किया है। आज के दौर में बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करना चाहिए। विजेताओं के लिए इनाम के तौर पर शानदार कैश रिवॉर्ड दिया जा रहा है, जिससे उन्हें मोटिवेशन मिलता है।"

एमसी मैरी कॉम ने इसे बस्तर के युवाओं के लिए एक शानदार मंच बताते हुए कहा, "मुझे इन युवा खिलाड़ियों को देखकर काफी अच्छा लगा। ये भी आदिवासी क्षेत्र से हैं, जिसने मुझे इन खिलाड़ियों से कनेक्ट किया। इन खिलाड़ियों को बेहतर मार्गदर्शन मिलना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार ने इन्हें शानदार मंच दिया है। मुझे लगता है कि ये खिलाड़ी बेहद टैलेंटेड हैं, जो भविष्य में बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं।"

[AK]

बस्तर ओलंपिक 2025 के आयोजन में मैरी कॉम और आदिवासी युवा उपस्थित हैं।
मीडिया में आई मैरीकॉम के रिटायरमेंट की खबर, जानें सच है या फिर झूठ

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com