Virat Kohli सबसे अमीर भारतीयों में हुए शामिल, कुल संपत्ति 1,000 करोड़ के पार

कोहली ने स्टार्टअप्स में निवेश किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, स्पोर्ट्स कॉन्वो, डिजिट आदि शामिल हैं।
Virat Kohli सबसे अमीर भारतीयों में हुए शामिल (IANS)
Virat Kohli सबसे अमीर भारतीयों में हुए शामिल (IANS)

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Indian Cricketer Virat Kohli) की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। वह सबसे अमीर भारतीय हस्तियों में से एक बन गए हैं। स्टॉक ग्रो के मुताबिक, कोहली की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपए है। इसमें क्रिकेट अनुबंध, ब्रांड समर्थन, ब्रांडों का स्वामित्व और सोशल मीडिया पोस्ट शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है।

कहा जाता है कि कोहली अपने टीम इंडिया अनुबंध से सालाना 7 करोड़ रुपये कमाते हैं और प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये प्राप्त करते हैं। वह टी-20 लीग से सालाना 15 करोड़ रुपए कमाते हैं।

Virat Kohli सबसे अमीर भारतीयों में हुए शामिल (IANS)
मेरा काम बैकसीट लेना और Virat की मदद करना है : भारतीय उपकप्तान Rahane

कोहली ने स्टार्टअप्स में निवेश किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, स्पोर्ट्स कॉन्वो, डिजिट आदि शामिल हैं।

कोहली के ब्रांड एंडोर्समेंट 18 से अधिक हैं जिनमें वीवो, मिंत्रा, ब्लू स्टार, वोलिनी, लक्सर, एचएसबीसी, उबर, एमआरएफ, टिसॉट, सिंथॉल शामिल हैं और उन्हें प्रति विज्ञापन शूट के लिए 7.50 से 10 करोड़ रुपये मिलते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से कोहली को कुल 175 करोड़ रुपये मिलते हैं।

सोशल मीडिया पर कोहली प्रति पोस्ट चार्ज करते हैं। कोहली इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ और 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

पिच पर विराट (IANS)
पिच पर विराट (IANS)

उनके पास लक्जरी वियर, एक रेस्तरां और वन8 जैसे ब्रांड भी हैं।

उनके पास दो घर हैं, एक मुंबई में जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये है और दूसरा गुरुग्राम में जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है। उनके पास 31 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें भी हैं।

कोहली एक फुटबॉल क्लब, एक टेनिस टीम और एक रेसलिंग टीम के भी मालिक हैं।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com