"आयुष्मान असम" योजना हुई लॉन्च, जाने  फायदे

नई शुरू की गई योजना के अनुसार, परिवार के प्रत्येक पात्र सदस्य को देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस चिकित्सा उपचार मिलेगा।
"आयुष्मान असम" योजना हुई लॉन्च, जाने फायदे(IANS)

"आयुष्मान असम" योजना हुई लॉन्च, जाने फायदे

(IANS)

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

न्यूजग्राम हिंदी: असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार को राज्य में 26 लाख परिवारों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के 'आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat)' की तर्ज पर महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान असम (Ayushman Assam)' योजना की शुरुआत की। नई शुरू की गई योजना के अनुसार, परिवार के प्रत्येक पात्र सदस्य को देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस चिकित्सा उपचार मिलेगा।

परियोजना का शुभारंभ करते हुए सरमा ने कहा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सूचीबद्ध लाभार्थी जिनके पास आधार कार्ड है और वे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवर नहीं हैं, आयुष्मान असम के तहत लाभ के लिए पात्र होंगे।

<div class="paragraphs"><p>"आयुष्मान असम" योजना हुई लॉन्च, जाने&nbsp;फायदे</p><p>(IANS)</p></div>
International Day Of Happiness: जानिए खुश रहने के फायदे, और इस दिन की खासियत

यह कहते हुए कि स्वास्थ्य देखभाल पर होने वाला खर्च कई परिवारों के कल्याण में भारी सेंध लगाता है, सरमा ने कहा कि आयुष्मान असम में 26 लाख परिवारों को शामिल करने से यह सुनिश्चित होगा कि राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कवर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के अनुसार, असम में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की संख्या 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना के आंकड़ों से बढ़ी है और उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाया गया है।

<div class="paragraphs"><p>आयुष्मान असम में 26 लाख परिवारों को शामिल</p></div>

आयुष्मान असम में 26 लाख परिवारों को शामिल

IANS

सरमा ने कहा, इस समय लगभग 56 लाख परिवार हैं, जिनके पास खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड हैं। उनमें से 30 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य कवरेज मिल रहा है। राज्य सरकार ने शेष 26 लाख परिवारों को कैशलेस उपचार प्राप्त करने के लिए शामिल किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ महीनों में और 5 लाख राशन कार्ड दिए जाएंगे और उन परिवारों को भी 'आयुष्मान असम' योजना के तहत लाया जाएगा।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com