किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पटना लौटे लालू प्रसाद यादव का भव्य स्वागत

लालू प्रसाद के बिहार लौटने को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वे महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं से मिलेंगे।
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पटना लौटे लालू प्रसाद यादव का भव्य स्वागत(IANS)

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पटना लौटे लालू प्रसाद यादव का भव्य स्वागत

(IANS)

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad) शुक्रवार को काफी दिनों के बाद पटना (Patna) पहुंचे हैं। सिंगापुर (Singapore) में किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) के बाद वे स्वदेश लौटने के बाद दिल्ली (Delhi) में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वे पहली बार पटना पहुंचे हैं।

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद दोपहर के बाद अपने बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के साथ दिल्ली से पटना लौटे। पटना अवाई अड्डे पर उनके पुत्र और मंत्री तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) पहले से ही मौजूद थे।

पटना हवाई अड्डा पहुंचने के बाद कड़ी संख्या में जुटे राजद समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन पर समर्थकों द्वारा फूल बरसाए गए और उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए गए। इस दौरान लालू भी हाथ उठाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकारते रहे। पटना हवाई अड्डा से कार पर सवार होकर वे सीधे अपने आवास निकल गए।

<div class="paragraphs"><p>किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पटना लौटे लालू प्रसाद यादव का&nbsp;भव्य&nbsp;स्वागत</p><p>(IANS)</p></div>
भारत का एक ऐसा Railway ट्रैक जिस पर आज भी अंग्रेजों का कब्जा है

पटना के कई स्थानों पर लालू प्रसाद के बिहार आने पर उनके स्वागत में बैनर, पोस्टर लगाए गए हैं।

लालू प्रसाद का सिंगापुर में पिछले साल पांच दिसंबर को किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। इसके बाद वे इस साल फरवरी में सिंगापुर से स्वदेश लौट आए थे, लेकिन वे दिल्ली में ही अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे।

<div class="paragraphs"><p>उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के साथ दिल्ली से पटना लौटे</p></div>

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के साथ दिल्ली से पटना लौटे

IANS

लालू प्रसाद के बिहार लौटने को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वे महागठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं से मिलेंगे। उनके नीतीश कुमार से भी मुलााकत की संभावना व्यक्त की जा रही है।

बताया जा रहा है कि लालू बहुत दिनों तक पटना में नही रहेंगे। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रूटीन चेकअप के लिए उन्हें फिर मई महीने में सिंगापुर जाना है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com