कैमूर : तेज रफ्तार ट्रक होटल में जा घुसा, एक की मौत, दो घायल

कैमूर, बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह राजस्थान से टाइल्स लेकर आ रहा एक ट्रक रोड पर खड़े तीन वाहनों से टकराकर एक होटल में जा घुसा। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
 तेज रफ्तार ट्रक होटल में जा घुसा, एक की मौत, दो घायल
तेज रफ्तार ट्रक होटल में जा घुसा, एक की मौत, दो घायलIANS
Published on
Updated on
1 min read

यह हादसा दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-2) पर मुठानी के पास हुआ, जब टाइल्स लेकर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को टक्कर मारकर एक होटल में जा घुसा।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। घायलों का पास के अस्पताल में इलाज जारी है।

मोहनिया थाना (Mohania police) के एसआई संजय राउत ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 4.40 बजे ट्रक के ड्राइवर को झपकी आ गई। इसके चलते ट्रक पास खड़े अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए होटल में घुस गया। इस दौरान होटल में सो रहे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। ट्रक राजस्थान का है।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों वाहन होटल की दीवार तोड़ते हुए खेत में जा गिरे। मृतक की पहचान सीता राम के रूप में हुई। वहीं, रोहतास के दिनारा निवासी बृजेश चौधरी और अन्य घायल हैं। हादसे के समय होटल में मौजूद अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय गीता पासी (Local Geeta Pasi) ने बताया कि राधा कृष्ण होटल के हिस्से से ट्रक की टक्कर हुई। इसमें मजदूर और मिस्त्री सोए थे। इसी दौरान एक ट्रक तेज गति से आया और होटल में टक्कर मार दी, जिससे सीता राम की मौत हो गई।

वहीं, दीना पासवान ने बताया कि हम लोग रात को होटल के बाहर सोए हुए थे। बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ, हम लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

[SS]

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com