बिहार में बढ़ रही अपहरण की घटनाएं(ians)

बिहार में बढ़ रही अपहरण की घटनाएं

(ians)

मुजफ्फरपुर

बिहार में बढ़ रही अपहरण की घटनाएं

मुजफ्फरपुर (Muzzafarpur) के प्रमुख डॉक्टर के बेटे का अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को उसके स्कूल के बाहर से अपहरण (Kidnap) कर लिया, पुलिस ने यह जानकारी दी।
Published on

न्यूजग्राम हिंदी: पटना (Patna) में एक शिक्षक के बेटे के अपहरण और बड़ी फिरौती की मांग की खबर सामने आने के तुरंत बाद, मुजफ्फरपुर (Muzzafarpur) के प्रमुख डॉक्टर के बेटे का अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को उसके स्कूल के बाहर से अपहरण (Kidnap) कर लिया, पुलिस ने यह जानकारी दी। डीएसपी पश्चिम अभिषेक आनंद ने कहा, अपहरणकर्ता बच्चे का उसके स्कूल के गेट के बाहर इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह बाहर आया, अपहरणकर्ता उसे जबरन कार में ले गए और मौके से फरार हो गए। हम अपहरणकर्ताओं की पहचान और उनके ठिकाने का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी (CCTV) खंगाल रहे हैं।

<div class="paragraphs"><p>बिहार में बढ़ रही अपहरण की घटनाएं</p><p>(ians)</p></div>
Bihar के मूर्तिकार ने 'मोदी गुल्लक' के बाद बनाई 'योगी गुल्लक'

पीड़ित की पहचान जाने-माने डॉक्टर एसपी सिंह के बेटे विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार के लोग पुलिस से उसकी सकुशल रिहाई सुनिश्चित करने की गुहार लगा रहे हैं। हालांकि अपहरणकर्ताओं ने अब तक फिरौती के लिए फोन नहीं किया है।

पटना के बाहरी इलाके बिहटा से गुरुवार को एक शिक्षक के बेटे का अपहरण कर लिया गया। अपहर्ताओं ने पीड़ित परिवार से उसकी सकुशल रिहाई के लिए 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

एक के बाद एक अपहरण की घटनाएं नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) के साथ-साथ बिहार पुलिस (Bihar Police) के लिए भी बड़ा सिरदर्द बन रही हैं, जो एनएमसीएच के लापता डॉक्टर का पता लगाने में भी नाकाम रही है।

--आईएएनएस/PT

logo
hindi.newsgram.com