नीतीश कुमार
नीतीश कुमार 10वीं बार शपथ लेने के लिए तैयारX

नीतीश कुमार 20 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार शपथ लेने के लिए तैयार

नीतीश कुमार 20 नवंबर को रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी में हैं। वहीं दूसरी तरफ कड़ी सुरक्षा के बीच एनडीए में मंत्रियों की सीटों को लेकर बातचीत चल रही है और आरजेडी के अंदरूनी हालात भी तनाव में हैं।

बीजेपी विधायक बोले, सीएम गिनीज़ रिकॉर्ड के लायक हैं; अमित शाह और नीतीश की आज रात मुलाकात

बीजेपी (BJP) विधायक नीरज बाबू ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में होना चाहिए, क्योंकि वे गुरुवार को 10वीं बार बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार कल 10वीं बार सीएम की शपथ लेंगे; उनका नाम गिनीज़ बुक में ज़रूर होना चाहिए।”

उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज रात 8 बजे पटना पहुंचेंगे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह नीतीश कुमार और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर नए मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा कर सकते हैं।

नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 20 नवंबर 2025 को बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री पद की शपथ 10वीं बार लेने जा रहे हैं। पटना (Patna) के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में होने वाले इस समारोह की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। 18 नवंबर को जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने खुद जाकर तैयारियों का जायज़ा लिया। सुरक्षा को देखते हुए गांधी मैदान को 20 नवंबर तक आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए-शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। राज्यभर में, खासकर पटना में, भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है।

इधर, एनडीए में नई सरकार के मंत्रिमंडल और विधानसभा अध्यक्ष के पद को लेकर खींचतान जारी है। बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU), दोनों ही स्पीकर के पद पर दावा कर रहे हैं। जेडीयू के विजय चौधरी और बीजेपी के प्रेम कुमार इस पद के सबसे आगे माने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में 5–6 नए चेहरे शामिल होंगे, जबकि सहयोगी दल, एलजेपी (आरवी), हम-से और आरएलएम, को भी जगह मिलने की संभावना है। पिछली विधानसभा में बीजेपी के नंद किशोर यादव स्पीकर और जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव डिप्टी स्पीकर थे। नीतीश कुमार 19 नवंबर को पुरानी सरकार का इस्तीफा देंगे, जिसके बाद विधानसभा भंग कर दी जाएगी। उसी दिन बीजेपी और जेडीयू अपने-अपने विधायक दल के नेता चुनेंगे।

एनडीए ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीट जीतकर भारी बहुमत हासिल किया है, बीजेपी को 89 सीट, जेडीयू को 85, एलजेपी (आरवी) को 19, हम को 5 और आरएलएम को 4 सीटें मिलीं। दूसरी तरफ, बदलते राजनीतिक माहौल के बीच आरजेडी अपने प्रदर्शन की समीक्षा कर रही है। तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है। पार्टी के अंदर तनाव भी दिखा, जब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन लोगों पर नाराज़गी जताई, जिन्होंने कहा था कि उन्होंने “गंदी किडनी” दान की थी।

logo
hindi.newsgram.com