बिहार में नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी

सासाराम और बिहार शरीफ में रामनवमी (Ramnavami) की हिंसा के बाद इफ्तार पार्टियों को लेकर पिछले कुछ दिनों में विपक्षी पार्टियों ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
बिहार में नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी(ians)

बिहार में नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी

(ians)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

न्यूजग्राम हिंदी: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास 1 अणे मार्ग (1 Anne Marg) में इफ्तार पार्टी (Iftar Party) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, कैबिनेट मंत्री जामा खान, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया।

सासाराम और बिहार शरीफ में रामनवमी (Ramnavami) की हिंसा के बाद इफ्तार पार्टियों को लेकर पिछले कुछ दिनों में विपक्षी पार्टियों ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। हाल ही में पटना के फुलवारी शरीफ में जदयू एमएलसी खालिद अनवर की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा और लोजपा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

<div class="paragraphs"><p>बिहार में नीतीश कुमार की इफ्तार&nbsp;पार्टी</p><p>(ians)</p></div>
Personality Tips: आपकी अंगुलियों की लंबाई बता सकती हैं आपके स्वभाव, लक्षण और व्यवहार के बारे में

बिहार में इफ्तार पार्टियों का राजनीतिक महत्व है। ऐसा ही एक उदाहरण पिछले साल देखा गया था जब राजद नेता और राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने पटना (Patna) में अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में इफ्तार पार्टी दी थी, जिसमें नीतीश कुमार शामिल हुए थे और बाद में बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल गए थे क्योंकि उन्होंने एनडीए को छोड़कर फिर से महागठबंधन में शामिल हो गए थे।

राबड़ी देवी 9 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का आयोजन करेंगी।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com