डॉक्टर के साथ विडियो कॉल पर नर्स ने किया गर्भवती का ऑपरेशन, हुई मौत

एक गर्भवती महिला का स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ वीडियो कॉल पर ऑपरेशन के कारण दुखद अंत हुआ।
डॉक्टर के साथ विडियो कॉल पर नर्स ने किया गर्भवती का ऑपरेशन, हुई मौत(IANS)

डॉक्टर के साथ विडियो कॉल पर नर्स ने किया गर्भवती का ऑपरेशन, हुई मौत(IANS)

Bihar

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर '3 इडियट्स' के सबप्लॉट को वास्तविक जीवन में दोहराने की कोशिश - एक गर्भवती महिला का स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ वीडियो कॉल पर ऑपरेशन के कारण दुखद अंत हुआ। बिहार (Bihar) के पूर्णिया जिले में गर्भवती महिला की सोमवार देर रात मौत हो गई। मालती देवी (22) नाम की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा की शिकायत के बाद सोमवार की शाम पूर्णिया के लाइन बाजार इलाके के समर्पण प्रसूति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त स्त्री रोग विशेषज्ञ सीमा कुमारी शहर से बाहर थीं। उसके बावजूद अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला को भर्ती कर ऑपरेशन किया गया।

जैसा कि मालती को तीव्र प्रसव पीड़ा हो रही थी, नर्सो और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने सीमा कुमारी से परामर्श किया और प्रसव को संभव बनाने के लिए ऑपरेशन को आगे बढ़ाने का फैसला किया।

<div class="paragraphs"><p>डॉक्टर के साथ विडियो कॉल पर नर्स ने किया गर्भवती का ऑपरेशन, हुई मौत(IANS)</p></div>
झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही वजह से 10 साल की बच्ची का पैर कटवाना पड़ा: यूपी



वे मालती को ऑपरेशन थियेटर में ले गए और ऑपरेशन के लिए एक नर्स को नियुक्त किया। वीडियो कॉल के जरिए नर्स को हिदायत दी गई और उसने ऑपरेशन किया, लेकिन अनजाने में उसके पेट की एक अहम नस कट गई जिससे मालती की मौत हो गई।

महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। नवजात जीवित और स्वस्थ हैं।

घटना के बाद मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जैसे ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई, खजांची सहायक थाने के एसएचओ रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था बहाल की।

--आईएएनएस/VS


Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com