घोर कलयुग: माँ बाप ने मेले में अपनी बेटी को बेच दिया
घोर कलयुग: माँ बाप ने मेले में अपनी बेटी को बेच दियाIANS

घोर कलयुग: माँ बाप ने मेले में अपनी ही बेटी को बेचा

पीड़िता सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।
Published on

बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में माता-पिता ने एक मेले में उत्तर प्रदेश के एक निवासी को अपनी बेटी को बेच दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना का पता तब चला, जब पीड़िता आरोपी की कैद से भागकर सीतामढ़ी जिले के एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी ने संबंधित थाने के एसएचओ को तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

पीड़िता सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसके माता-पिता उसे कुछ दिन पहले कुशीनगर जिले में मेला देखने उत्तर प्रदेश ले गए और गौरव कुमार नाम के युवक के हाथों बेच दिया।

आरोपी माता-पिता घर पहुंचे और पड़ोसियों को बताया कि उनकी बेटी की शादी हो गई है, इसलिए वह अब उनके पास नहीं रहती।

घोर कलयुग: माँ बाप ने मेले में अपनी बेटी को बेच दिया
इस जेल की महिला कैदियों को मिली जेल में "करवाचौथ" व्रत रखने की इजाजत



पीड़िता गौरव की कैद से फरार होने के बाद सीतामढ़ी एसपी के कार्यालय पहुंची और अपने माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।

डुमरा थाने के जांच अधिकारी एस.के.यादव ने कहा, "हमने पीड़िता के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। हमने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी किया है और रिपोर्ट का इंतजार है। आरोपी गौरव कुमार भी रडार पर है। फिलहाल जांच चल रही है। पीड़ित को पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया है।"

आईएएनएस/PS

logo
hindi.newsgram.com