अजीबोगरीब मामला: बिहार में मुर्गी चोरी पर भीड़ ने युवक को पीट पीटकर मार डाला, 2 गिरफ्तार

बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में कथित रूप से मुर्गी चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या के बाद स्थिति बिगड़ गई।
अजीबोगरीब मामला: बिहार में मुर्गी चोरी पर भीड़ ने युवक को पीट पीटकर मार डाला, 2 गिरफ्तार  (सांकेतिक चित्र, Pixabay)

अजीबोगरीब मामला: बिहार में मुर्गी चोरी पर भीड़ ने युवक को पीट पीटकर मार डाला, 2 गिरफ्तार (सांकेतिक चित्र, Pixabay)

अजीबोगरीब मामला

Published on
Updated on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में कथित रूप से मुर्गी चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या के बाद स्थिति बिगड़ गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया और आगजनी की। इसके बाद मुबारकपुर गांव में तनाव बना हुआ है।

इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि विजय यादव के मुर्गा फॉर्म में तीन दिन पहले मुर्गी चोरी के आरोप में तीन युवकों की जमकर पिटाई की गई थी। इस पिटाई में अमितेश कुमार सिंह की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

कथित तौर पर इस घटना का वीडियो वायरल होने का बाद कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गए आरोपी के घर भीड़ की शक्ल में पहुंचकर हंगामा करने लगे और आगजनी की। कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।

पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि इस मामले में कार्तव्यहीनता के आरोप में थाना प्रभारी देवानंद को निलंबित कर दिया गया है। क्षेत्र में तथा क्षेत्र के आस पास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

<div class="paragraphs"><p>अजीबोगरीब मामला: बिहार में मुर्गी चोरी पर भीड़ ने युवक को पीट पीटकर मार डाला, 2 गिरफ्तार(Wikimedia Commons)</p></div>

अजीबोगरीब मामला: बिहार में मुर्गी चोरी पर भीड़ ने युवक को पीट पीटकर मार डाला, 2 गिरफ्तार(Wikimedia Commons)

अजीबोगरीब मामला



उन्होंने कहा इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा पूरे मामले की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।

<div class="paragraphs"><p>अजीबोगरीब मामला: बिहार में मुर्गी चोरी पर भीड़ ने युवक को पीट पीटकर मार डाला, 2 गिरफ्तार  (सांकेतिक चित्र, Pixabay)</p></div>
अजीबोगरीब मामला: परीक्षा केंद्र में खुद को 500 छात्राओं के बीच अकेला देख बेहोश छात्र

इधर, लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की भी अपील करते हुए कहा कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। भीड़ को उकसाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र में तनाव बना हुआ है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com