भागलपुर में रमजान के लिए समय बदला गया

किशनगंज के बाद बिहार(Bihar) के भागलपुर(Bhagalpur) में जिला शिक्षा अधिकारियों ने मुस्लिम पवित्र महीने रमजान(Raman) को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने का फैसला किया है
भागलपुर में रमजान के लिए समय बदला गया(IANS)

भागलपुर में रमजान के लिए समय बदला गया(IANS)

न्यूज़ग्राम हिंदी:  किशनगंज के बाद बिहार(Bihar) के भागलपुर(Bhagalpur) में जिला शिक्षा अधिकारियों ने मुस्लिम पवित्र महीने रमजान(Raman) को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने का फैसला किया है, जिसमें वयस्क लोग दिन भर का उपवास रखते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी स्कूल सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक खुलेंगे और छात्रों को 11.30 बजे मध्याह्न् भोजन दिया जाएगा। यह शेड्यूल 3 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी तक लागू रहेगा।

<div class="paragraphs"><p>भागलपुर में रमजान के लिए समय बदला गया(IANS)</p></div>
जानिए संविधान और भगवान श्री राम का संबंध



रमजान के दौरान गुरुवार और शनिवार को छोड़कर मुस्लिम शिक्षकों को स्कूल बंद होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले घर जाने की अनुमति दी गई है।

इससे पहले किशनगंज जिले में भी मुस्लिम शिक्षकों और छात्रों को स्कूल बंद होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले घर जाने की छूट दी गई है।

बिहार सरकार पहले ही मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को दफ्तरों में एक घंटे देरी से आने और शाम को एक घंटा पहले जाने की अनुमति दे चुकी है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com