उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए पार्टी छोड़ने की बात से किया इंकार

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड(Janta Dal United) के संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा(Upendra Kushwaha) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी जब जब कमजोर हुई है, उनकी खोज हुई है
 उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए पार्टी छोड़ने की बात से किया इंकार (IANS)

उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए पार्टी छोड़ने की बात से किया इंकार (IANS)

उपेंद्र कुशवाहा

Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड(Janta Dal United) के संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा(Upendra Kushwaha) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी जब जब कमजोर हुई है, उनकी खोज हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर खास सलाहकारों से घिरे होने का आरोप लगाते हुए यह भी साफ कर दिया कि वे पार्टी छोड़ कर कहीं नहीं जाने वाले हैं और पार्टी को बचाने की अंतिम लड़ाई लड़ेंगे।

पटना में एक प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार के कहे गए एक एक बात का जवाब देते हुए कुशवाहा ने कहा कि मीडिया के जरिए मुझसे बातचीत की शुरूआत नीतीश कुमार ने की है।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले दो साल में मुझे खुद से फोन नहीं किया, मैंने ही जब जरूरत हुई नीतीश कुमार से फोन कर बात की।

<div class="paragraphs"><p> उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए पार्टी छोड़ने की बात से किया इंकार (Wikimedia Commons)</p></div>

उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए पार्टी छोड़ने की बात से किया इंकार (Wikimedia Commons)

उपेंद्र कुशवाहा



उन्होंने नीतीश कुमार के 'आए और गए' बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी के अध्यक्ष से लेकर अधिकांश लोग आए और गए वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनने के बाद भी कई लोग सत्तासुख के लिए आए हैं। नीतीश कुमार के साथ सत्ता में बैठे ज्यादातर लोग आए गए वाले हैं। ज्यादातर नेता समता पार्टी के दौर से उनके साथ आते जाते रहे, मैं 'आए गए' वालों में से नहीं हूं।

<div class="paragraphs"><p> उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए पार्टी छोड़ने की बात से किया इंकार (IANS)</p></div>
क्या “जनता दल” में फिर एक बार कदम रखेंगे : उपेंद्र कुशवाहा



कुशवाहा ने साफ लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री अभी भी बुलाएंगे तो बात करने जाऊंगा। उन्होंने दावे के साथ यह भी कहा कि वे पार्टी में बुलाने पर ही आए हैं। जब जब पार्टी कमजोर हुई है तब उनकी खोज हुई है।

कुशवाहा ने पार्टी छोड़ने के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि बिहार को इस दौर के खौफनाक मंजर से निकालना है, इसके लिए करोड़ों लोगों के संघर्ष से पार्टी बनी है।

उन्होंने कहा कि पार्टी बचाने के लिए अंतिम दम तक लड़ाई लडूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए यह भी कहा कि वे अपने विवेक से काम करें, नहीं तो जो पार्टी को हो रहे नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो जाएगा।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com