छत्तीसगढ़ में कोयले की बिक्री को लेकर ईडी की छापेमारी

इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की उप सचिव सौम्या चौरसिया और आईएएस समीर विश्नोई समेत अन्य जांच के घेरे में हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में छापेमारी कर रहा है। (Wikimedia Commons)

मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में छापेमारी कर रहा है। (Wikimedia Commons)

छत्तीसगढ़

Published on
1 min read
<div class="paragraphs"><p>मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में छापेमारी कर रहा है। (Wikimedia Commons)</p></div>
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के 21 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा कोयले की बिक्री पर अवैध कमीशन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में छापेमारी कर रहा है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की उप सचिव सौम्या चौरसिया और आईएएस समीर विश्नोई समेत अन्य जांच के घेरे में हैं। विश्नोई और चौरसिया को जांच एजेंसी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

दिसंबर में ईडी ने सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और अन्य की 152.31 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की थी।

<div class="paragraphs"><p>ईडी ने लगातार दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में भी छापेमारी की थी और करीब 4 करोड़ रुपये बरामद किए थे।&nbsp;(Wikimedia Commons)</p></div>

ईडी ने लगातार दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में भी छापेमारी की थी और करीब 4 करोड़ रुपये बरामद किए थे। (Wikimedia Commons)

कोयला

ईडी ने लगातार दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में भी छापेमारी की थी और करीब 4 करोड़ रुपये बरामद किए थे।

इससे पहले आयकर विभाग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री बघेल के बेहद करीबी कुछ अधिकारी कोयले और अन्य कारोबारियों से कमीशन/रिश्वत लेने में शामिल हैं।

आईएएस जेपी मौर्य, रानू साहू घरों पर भी संघीय धन शोधन रोधी एजेंसी ने छापा मारा था। ईडी की टीम ने तीन आईपीएस अधिकारियों के परिसरों की भी तलाशी ली।

जब पहले छापे मारे गए थे, तो मुख्यमंत्री ने इसे राजनीतिक छापे करार दिया था।

AD

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com