होली पर छत्तीसगढ़ में बन रहा है हर्बल रंग और गुलाल

छत्तीसगढ़(Chattisgarh) में लोगों के हर्बल रंग व गुलाल मुहैया कराने के लिए चल रही मुहिम रंग ला रही है।
होली पर छत्तीसगढ़ में बन रहा है हर्बल रंग और गुलाल

होली पर छत्तीसगढ़ में बन रहा है हर्बल रंग और गुलाल

IANS

न्यूज़ग्राम हिंदी:  होली(Holi) का पर्व रंग और गुलाल का त्योहार है। इस मौके पर उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न रसायनों को मिलाकर तैयार किए जाने वाले रंग और गुलाल कई बार सेहत को नुकसान भी पहुंचा देते हैं, मगर छत्तीसगढ़(Chattisgarh) में लोगों के हर्बल रंग व गुलाल मुहैया कराने के लिए चल रही मुहिम रंग ला रही है। अब यहां आसानी से मिलने लगे हैं हर्बल रंग और गुलाल। इस काम में बड़ी संख्या में महिलाएं लगी हुई हैं। एक वक्त था कि बाजार में केमिकल युक्त रंग गुलाल के अलावा कुछ भी उपलब्ध नहीं था। हर बार होली के त्यौहार पर त्वचा संबंधी बीमारियों को लेकर लोग परेशान रहते थे। छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना की शुरूआत के बाद केमिकल युक्त गुलाल अब लोगों के जीवन से दूर हो चले हैं।


समूह की महिलाएं पालक, लालभाजी, हल्दी, जड़ी-बूटी व फूलों से हर्बल गुलाल बनाने का कार्य कर रही हैं और इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं मिलाया जाता है। इसके अलावा मंदिरों एवं फूलों के बाजार से निकलने वाले पुराने फूलों की पत्तियों को सुखाकर प्रोसेसिंग यूनिट में पीसकर गुलाल तैयार किया जा रहा है। फूलों के साथ ही चुकंदर, हल्दी, आम और अमरूद की हरी पत्तियां को भी प्रोसेस कर इसमें मिलाया जाता है।

<div class="paragraphs"><p>होली पर छत्तीसगढ़ में बन रहा है हर्बल रंग और गुलाल(Wikimedia Commons)</p></div>

होली पर छत्तीसगढ़ में बन रहा है हर्बल रंग और गुलाल(Wikimedia Commons)




बिहान समूह की महिलाओं द्वारा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर्बल गुलाल का निर्माण किया जा रहा है और इसकी मांग पूरे प्रदेश में है। महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों की इस मेहनत से उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं और वे आर्थिक स्वावलंबन की तरफ अग्रसर हो रही हैं।

<div class="paragraphs"><p>होली पर छत्तीसगढ़ में बन रहा है हर्बल रंग और गुलाल </p></div>
Central Excise Day: जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिवस



महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत डोगरपाली की जयमाता दी समूह की सदस्य अम्बिका साहू का कहना है कि उन्होंने गत वर्ष होली में 50 किलो हर्बल गुलाल बनाया था और ये पूरा हर्बल गुलाल बिक गया था। पिछली बार की मांग को देखते हुए इस बार ज्यादा हर्बल गुलाल का उत्पादन करने का लक्ष्य है। इस गुलाल के प्रयोग से त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। विहान समूह की महिलाओं का कहना है कि उनका ये भी प्रयास है कि वो लोगों को हर्बल गुलाल के फायदे को समझाएं ताकि लोग इन्हें ज्यादा से ज्यादा अपनाएं और खुशी के साथ होली का पर्व मनाएं।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com