बोर्ड की परीक्षा में फेल होने पर 19 वर्षीय लड़की ने लगायी फांसी

उत्तरी-पश्चिम दिल्ली(Delhi) के सुल्तानपुरी इलाके में CBSE की 12वीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने के बाद 19 वर्षीय एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बोर्ड की परीक्षा में फेल होने पर 19 वर्षीय लड़की ने लगायी फांसी(IANS)

बोर्ड की परीक्षा में फेल होने पर 19 वर्षीय लड़की ने लगायी फांसी(IANS)

Delhi

Published on
1 min read

न्यूज़ग्त्रम हिंदी: उत्तरी-पश्चिम दिल्ली(Delhi) के सुल्तानपुरी इलाके में CBSE की 12वीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने के बाद 19 वर्षीय एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार की है। छात्रा को मंगोलपुरी के एसजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

<div class="paragraphs"><p>बोर्ड की परीक्षा में फेल होने पर 19 वर्षीय लड़की ने लगायी फांसी(IANS)</p></div>
Parineeti-Raghav Engagement: परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा ने आज दिल्ली में सगाई कर ली



एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उसकी मौत में किसी साजिश का संदेह नहीं है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा की मौत एंटीमॉर्टम हैंगिंग के चलते दम घुटने से हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, एक एक अन्य घटना में, सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में अपने खराब परिणामों से निराश होकर एक 16 वर्षीय लड़की ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। छात्रा पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके की निवासी रहने वाली थी। उसने अपने घर में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com