दिल्ली में बनेंगे 6836 ICU बेड्स की क्षमता वाले 7 सेमी- परमानेंट अस्पताल

दिल्ली में 6836 ICU बेड्स की क्षमता वाले 7 सेमी-परमानेंट हॉस्पिटल तैयार करवाए जा रहे हैं।
दिल्ली में बनेंगे 6836 ICU बेड्स की क्षमता वाले 7 सेमी- परमानेंट अस्पताल
दिल्ली में बनेंगे 6836 ICU बेड्स की क्षमता वाले 7 सेमी- परमानेंट अस्पतालDy CM Manish Sisodia (IANS)
Published on
2 min read

दिल्ली में 6836 ICU बेड्स की क्षमता वाले 7 सेमी-परमानेंट हॉस्पिटल तैयार करवाए जा रहे हैं। कोरोना जैसी महामारियों के साथ-साथ क्रिटिकल केसों से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार सरकार 6836 ICU बेड्स की क्षमता वाले यह 7 सेमी-परमानेंट अस्पताल तैयार कर रही है।

इस प्रोजेक्ट के तहत शालीमार बाग में 1430 बेड्स की क्षमता वाला 4 मंजिला अस्पताल, किराड़ी में 458 बेड्स की क्षमता वाले 5 मंजिला अस्पताल, सुल्तानपुरी में 527 बेड्स की क्षमता वाले 4 मंजिला अस्पताल, GTB काम्प्लेक्स में 1912 बेड्स की क्षमता वाले 5 मंजिला अस्पताल, गीता कॉलोनी में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 596 बेड्स की क्षमता वाले 5 मंजिला अस्पताल, सरिता विहार में 336 बेड्स की क्षमता वाले 5 मंजिला अस्पताल व रघुवीर नगर में 1577 बेड्स की क्षमता वाले 4 मंजिला अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इन परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इन सभी जगहों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही ये सभी ICU अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे।

इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व PWD मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी द्वारा स्वीकृत PWD के अंतर्गत आने वाले नए अस्पतालों के निर्माण के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के प्रगति की समीक्षा की। PWD मंत्री ने सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल(विकासपुरी) के साथ-साथ द्वारका सेक्टर-9 स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल व 6836 ICU बेड्स की क्षमता के साथ बनाए जा रहे 7 नए सेमी-पमार्नेंट अस्पतालों के निर्माण कार्यों की प्रगति की जांच की।

दिल्ली सरकार द्वारा ज्वालापुरी में 1164 बेड्स की क्षमता के साथ 11 मंजिला एक अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है। साथ ही इस बिल्डिंग में 2 मजिला बेसमेंट भी है। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग आधा पूरा हो चुका है। कोरोना और पिछली सर्दियों में प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्यों के रोके जाने के कारण योजना की गति थोड़ी धीमी हुई लेकिन 2024 के शुरूआती महीनों में ये अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा।

सरकार द्वारा ज्वालापुरी, मादीपुर व हस्तसाल(विकासपुरी) में प्रत्येक में 691 बेड्स की क्षमता वाले 10 मंजिला अस्पताल बना रही है। ज्वालापुरी व मादीपुर में बन रहे अस्पतालों का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है व हस्तसाल में भी अस्पताल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इन तीनों अस्पतालों का निर्माण कार्य 2023 तक पूरा हो जाएगा, इन सभी अस्पतालों में भी 2 मंजिला बेसमेंट भी है।

दिल्ली में बनेंगे 6836 ICU बेड्स की क्षमता वाले 7 सेमी- परमानेंट अस्पताल
दिल्ली फूड हब के रूप में मजनू का टीला और चांदनी चौक होंगे विकसित : CM केजरीवाल

द्वारका सेक्टर 9 इंदिरा गांधी अस्पताल में 1241 बेड्स की क्षमता के साथ 3 हॉस्पिटल ब्लॉक्स का निर्माण करवाया जा रहा है। यहां 9 मंजिला वार्ड ब्लाक, 6 मंजिला ओपीडी व 6 मंजिला इमरजेंसी ब्लाक का निर्माण किया जा रहा है, यहां तीनों ब्लाक में 2 मंजिला बेसमेंट भी है। उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी निर्माण कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए तथा यहां क्वालिटी के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com