अरविंद केजरीवाल बोले शराब घोटाला झूठा, भाजपा ने पूछा तो सिसोदिया को जमानत क्यों नही मिली

दो आरोपियों को अदालत द्वारा जमानत मिलने की खबर को शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुबह ट्वीट कर कहा, पूरा शराब घोटाला झूठा है।
अरविंद केजरीवाल बोले शराब घोटाला झूठा (IANS)

अरविंद केजरीवाल बोले शराब घोटाला झूठा (IANS)

भाजपा ने पूछा तो सिसोदिया को जमानत क्यों नही मिली

न्यूजग्राम हिंदी: दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में दो आरोपियों - राजेश जोशी (Rajesh Joshi) और गौतम मल्होत्रा (Gautam Malhotra) को अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अदालत की टिप्प्णी का हवाला देते हुए एक बार फिर पूरे शराब घोटोले को झूठा करार दे दिया है तो वहीं पलटवार करते हुए भाजपा (BJP) इसी अदालत द्वारा मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका को खारिज करते समय अदालत द्वारा की गई टिप्पणी की याद दिलाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रही है। दो आरोपियों को अदालत द्वारा जमानत मिलने की खबर को शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुबह ट्वीट कर कहा, पूरा शराब घोटाला झूठा है। हम तो शुरू से यही कह रहे थे। अब तो अदालतें भी यही कहने लगी हैं। आप (Aap) जैसी ईमानदार पार्टी को बदनाम करने के लिए भाजपा का यह हताशा भरा कदम है।

<div class="paragraphs"><p>अरविंद केजरीवाल बोले शराब घोटाला झूठा (IANS)</p><p></p></div>
रामभद्राचार्य जी: 2 माह की उम्र में आंखों की रोशनी खोने के बावजूद 80 ग्रंथ रच दिए, 22 भाषाओं के ज्ञाता

केजरीवाल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने केजरीवाल से पूछा , इसी कोर्ट ने सिसोदिया की बेल रिजेक्ट करते हुए माना है कि सिसोदिया उपरोक्त आपराधिक साजिश के आर्किटेक्ट है।

खुराना ने सिसोदिया मामले में कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए आगे दावा किया, उक्त अपराध के कमीशन में सिसोदिया की भागीदारी की बात करते हुए कोर्ट ने उनकी बेल को रिजेक्ट किया। दिल्ली के सीएम को इस बारे में भी दो शब्द बोलने चाहिए। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें यह पता है कि यहां केजरीवाल चुप रहेंगे।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com