इस भारतीय एयरपोर्ट को मिला एएसक्यू एवार्ड, बना एशिया पैसिफिक का सबसे शानदार एयरपोर्ट

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने अपने सर्वे में माना है कि 2023 में 40 मिलियन प्रति वर्ष की क्षमता रखने वाले एयरपोर्ट्स की कैटेगरी में आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों को दी जाने वाली सभी सेवाएं एशिया पैसिफिक में सबसे उम्दा रही हैं।
Best Airport :इस एयरपोर्ट को छह बार एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा अवार्ड मिल चुका है।(Wikimedia Commons)
Best Airport :इस एयरपोर्ट को छह बार एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा अवार्ड मिल चुका है।(Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Best Airport : एक बार फिर से भारत देश के एक एयरपोर्ट को एशिया पैसिफिक का सबसे शानदार एयरपोर्ट चुना गया है। इस एयरपोर्ट ने एशिया पैसिफिक का बेस्‍ट एयरपोर्ट सर्विस क्‍वालिटी एवार्ड मिला लेकिन यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी इस एयरपोर्ट को छह बार एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा अवार्ड मिल चुका है। दरहसल, हम बात कर रहे हैं दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने अपने सर्वे में माना है कि 2023 में 40 मिलियन प्रति वर्ष की क्षमता रखने वाले एयरपोर्ट्स की कैटेगरी में आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों को दी जाने वाली सभी सेवाएं एशिया पैसिफिक में सबसे उम्दा रही हैं।

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) का यह पुरस्‍कार उन यात्रियों के सर्वे पर आधारित है, जिन्‍होंने आईजीआई एयरपोर्ट सहित दूसरे एयरपोर्ट से यात्रा के दौरान अपनी राय इंटरनेशनल एजेंसी को दी थी। 100 मिलियन प्रति वर्ष यात्रियों की क्षमता के साथ जल्द ही विशिष्ट क्लब में शामिल होने के लिए तैयार आईजीआई एयरपोर्ट वैश्विक विमानन मानकों का पालन करते हुए अपने यात्रियों को सर्वश्रेष्‍ठ सुविधाएं दे रहा है।इस पुरस्‍कार से विमानन उद्योग में अग्रणी के रूप में दिल्ली एयरपोर्ट की भूमिका मजबूत हुई है।

भारत की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर को सेवा प्रदान करने वाला यह प्राथमिक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।(Wikimedia Commons)
भारत की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर को सेवा प्रदान करने वाला यह प्राथमिक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।(Wikimedia Commons)

सीईओ ने सहयोगी एजेंसियों को किया धन्‍यवाद

बाबत डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा प्रदान किया गया यह सम्‍मान इस बात का प्रमाण है कि आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों को अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों के अनुरूप सेवाएं और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्‍होंने इस सम्‍मान के लिए एयरपोर्ट पर कार्यरत सभी सहयोगी एजेंसियों को धन्‍यवाद दिया है।

कैसा है इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

भारत की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर को सेवा प्रदान करने वाला यह प्राथमिक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह तकरीबन 5,106 एकड़ क्षेत्र में फैला हवाई अड्डा है, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 15 किमी दक्षिण पश्चिम और नई दिल्ली शहर के केंद्र से 16 किमी दूर स्थित है। भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी (1917-1984) के नाम पर , यह 2009 से यात्री यातायात के मामले में भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। आपको बता दें कि यह देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा भी है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com