भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

भारतीय लिबरल पार्टी -दिल्ली केंद्रित एक राजनीतिक पार्टी- दिल्ली प्रदेश की 3 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया। भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों - उत्तर पूर्वी दिल्ली, चाँदनी चौक और दक्षिणी दिल्ली- पर अपने तीनों उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कर दिया है।
भारतीय लिबरल पार्टी :- भारतीय लिबरल पार्टी -दिल्ली केंद्रित एक राजनीतिक पार्टी-  दिल्ली प्रदेश की 3 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया। [NewsGram]
भारतीय लिबरल पार्टी :- भारतीय लिबरल पार्टी -दिल्ली केंद्रित एक राजनीतिक पार्टी- दिल्ली प्रदेश की 3 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया। [NewsGram]
Published on
3 min read

भारतीय लिबरल पार्टी :- भारतीय लिबरल पार्टी, जोकि दिल्ली केंद्रित एक राजनीतिक पार्टी है, ने दिल्ली प्रदेश की 3 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया। भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों - उत्तर पूर्वी दिल्ली, चाँदनी चौक और दक्षिणी दिल्ली- पर अपने तीनों उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कर दिया है। BLP का लक्ष्य है दिल्ली प्रदेश की मूल समस्याओं का निदान करना और एक साफ और जन केंद्रित सरकार बनाना।

यहां बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से BLP ने श्री संजीव कुमार पाण्डेय, लोकगीतकार और समाजसेवी, को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं चाँदनी चौक सीट से BLP ने पशुपति अखाड़ा के महामंडलेश्वर और समाजसेवी, योगेन्द्र सिंह (उर्फ़ योगी माथुर), को टिकट दिया है। इसके साथ ही भारतीय लिबरल पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली सीट से प्रख्यात अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्री राम रतन नर्वत को टिकट दिया है।

भारतीय लिबरल पार्टी से श्री संजीव कुमार पाण्डेय, लोकगीतकार और समाजसेवी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। [NewsGram]
भारतीय लिबरल पार्टी से श्री संजीव कुमार पाण्डेय, लोकगीतकार और समाजसेवी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। [NewsGram]

54 वर्षीय संजीव कुमार पांडे पेशे से गीतकार, कलाकार और वरिष्ठ पत्रकार रहे हैं और अब बेबाकी के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के चुनावी मैदान में अपनी बात रखेंगे और अपना परचम लहराएंगे। न्यूज़ग्राम के साथ हुई बातचीत में संजीव ने बताया कि वो पूरी तरह से दिल्ली के लिए समर्पित हैं और जीत हासिल करने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में एक पारदर्शिता कार्यालय बनवाएंगे जहाँ जनता से राय लेकर सरकारी फंड का उपयोग किया जाएगा।

30 वर्षों का कानूनी अनुभव रखने वाले श्री योगेंद्र माथुर पशुपति अखाड़ा के महामंडलेश्वर और समाजसेवी होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। योगेंद्र माथुर ने चाँदनी चौक सीट से नामांकन प्रक्रिया पूरी होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, 'भारतीय लिबरल पार्टी के साथ मिलकर हम दिल्ली से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करके एक सुव्यवस्थित समाज की स्थापना करेंगे।'

चाँदनी चौक सीट से BLP ने पशुपति अखाड़ा के महामंडलेश्वर और समाजसेवी, योगेन्द्र सिंह (उर्फ़ योगी माथुर), को टिकट दिया है। [NewsGram]
चाँदनी चौक सीट से BLP ने पशुपति अखाड़ा के महामंडलेश्वर और समाजसेवी, योगेन्द्र सिंह (उर्फ़ योगी माथुर), को टिकट दिया है। [NewsGram]

भारतीय लिबरल पार्टी के तीसरे उम्मीदवार श्री रामरतन नर्वत ने दक्षिण दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया। एक प्रमुख समाजसेवी होने के साथ-साथ रामरतन नर्वत उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं। न्यूज़ग्राम के साथ हुए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि वो दिल्ली की समस्याओं को समाप्त करके एक ऐसे दिल्ली का सपना साकार करना चाहते हैं जो हर दिल्लीवासी का सपना है।

भारतीय लिबरल पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली सीट से प्रख्यात अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्री राम रतन नर्वत को चुनावी मैदान में उतारा है। [NewsGram]
भारतीय लिबरल पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली सीट से प्रख्यात अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्री राम रतन नर्वत को चुनावी मैदान में उतारा है। [NewsGram]

तीनों ही उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया पूरा होने पर  BLP अध्यक्ष, डॉ मुनीश कुमार रायज़ादा, ने ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, 'अब हमारा भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली का सपना जल्दी ही पूरा होगा।' उन्होंने आगे कहा कि "अच्छा प्रशासन लाना और भ्रष्टाचार खत्म करना हमारा मुख्य उद्देश्य है"।

BLP  एक साफ़ राजनीति करने को और  दिल्ली प्रदेश में सुशासन लाने के लिए अग्रसर है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com