दिल्ली में ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राऊ आईएएस सर्किल, वह कोचिंग संस्थान है, जहां बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई। भारतीय लिबरल पार्टी के महासचिव अकबर ख़ान राणा ने इस घटना में जान गवाने वालों के लिए गहरा शोक एवं संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा कि देश का सिस्टम सुधारने हेतु प्रशासनिक सेवा का सपना लेकर आए तीन होनहार बालक दिल्ली सरकार, एमसीडी व प्रशासन के लचर सिस्टम की ही भेंट चढ़ गए|
राणा ने बताया कि कथित रूप से जैसे ही बरसात हुई इस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तुरंत ऊपर तक पानी भर गया। ऐसे में रास्ता संकरा होने के कारण वहां जो क्लास लगी हुई थी उन लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस भगदड़ में यूपीएससी की तैयारी कर रही तीन बेशकीमती जानें चली गईं। जिनकी कभी भरपाई नहीं हो पाएगी।
अकबर ख़ान राणा ने कहा कि इस घटना का दोषी ना केवल कोचिंग सेंटर का मालिक है। बल्कि शासन और प्रशासन भी है। जिसकी अनदेखी के कारण यह दुखद घटना घटित हुई। अगर जनता के द्वारा चुने हुए नुमाइंदों और बाबुओं व अफसरों की नियत ठीक हो तो सम्पूर्ण व्यवस्था सुधर सकती है और ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
भारतीय लिबरल पार्टी अध्यक्ष, डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा, ने रविवार को ओल्ड राजिंदर नगर का दौरा किया, जहां बड़ी संख्या में छात्र मेयर शेली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार की इस घटना के प्रति असंवेदनशीलता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। डॉ. रायज़ादा ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का मूल कारण भ्रष्टाचार है जो एमसीडी और दिल्ली सरकार में अंदर तक घुसा हुआ है। "केजरीवाल की भ्रष्ट दिल्ली सरकार के कारण ही एमसीडी पूरी तरह से निष्क्रिय है। मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और निगम पार्षद कट और कमीशन के माध्यम से पैसा कमाने में व्यस्त हैं जबकि जनता को अंधेरे में छोड़ दिया गया है," डॉ. रायज़ादा ने कहा। "यह महज़ एक घटना नहीं, बल्कि हत्या है।”
X (Twitter) : https://x.com/joinblp