![बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा:- भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनिश कुमार रायज़ादा ने एससी/एसटी आरक्षण में उप-श्रेणियों के निर्माण की अनुमति देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की है। [NewsGram]](http://media.assettype.com/newsgram-hindi%2F2024-08%2Ff34dd1c0-d3d2-4537-be7c-0a558829806c%2Fphoto_6154354047298158075_y.jpg?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनिश कुमार रायज़ादा ने एससी/एसटी आरक्षण में उप-श्रेणियों के निर्माण की अनुमति देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की है। अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने बताया कि यह निर्णय एससी/एसटी समुदायों के भीतर ओर अधिक विभाजन और मतभेद पैदा करेगा। "माननीय सुप्रीम कोर्ट का एससी/एसटी समुदायों के भीतर उप-श्रेणियों की अनुमति देने का निर्णय सही नहीं है। 'क्रीमी लेयर' बनाने का कदम SC/SC समुदाय को और विभाजित करेगा।", डॉ रायज़ादा ने कहा।
पार्टी अध्यक्ष, डॉ. रायज़ादा, ने एससी/एसटी समुदाय के खिलाफ ऐतिहासिक भेदभाव की चर्चा करते हुए कहा कि यह समुदाय सदियों से उत्पीड़ित रहा है। "एससी/एसटी समुदायों के भीतर क्रीमी लेयर बनाने के निर्णय के साथ सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक रुप से बेहतर स्थिति में होने वाले लोगों को एससी/एसटी श्रेणी से बाहर करने का रास्ता तैयार किया है। यह निर्णय हमारे देश की सामाजिक वास्तविकता के अनुरूप नहीं है। भारत में जातिवाद इस तरह फैला हुआ है कि लोग दलितों के खिलाफ भेदभाव करते समय उनकी आर्थिक स्थिति और क्षमता को नहीं देखते। वे दलित को दलित ही मानते हैं चाहे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति कैसी भी हो,” डॉ. रायज़ादा ने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को शामिल करने से सदियों से एससी/एसटी समुदाय पर सुनियोजित रूप हो रहा अत्याचार नहीं खत्म होगी।
डॉ. रायज़ादा के अनुसार सामाजिक न्याय का सिद्धांत कहता है कि एससी/एसटी समुदाय को इस उत्पीड़न से उबरने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए। शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण
एक ऐसा शक्तिशाली साधन है जो एक समान समाज बनाने की दिशा में मदद कर रहा है। “शोषित और वंचित के लिए आरक्षण को सामाजिक न्याय के संदर्भ में देखा जाना चाहिए"। भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली राज्य में सामाजिक न्याय को वास्तविकता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसे प्राप्त करने के लिए BLP दिल्ली राज्य को पहला दलित मुख्यमंत्री देने का वादा करती है। BLP 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है और भ्रष्टाचार और सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए कटिबद्ध है।
X(Twitter) : https://x.com/joinblp