केजरीवाल आज भी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं: BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) अध्यक्ष, डॉ मुनीश कुमार रायज़ादा, ने सर्वोच्च न्यायालय के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में जमानत देने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जमानत मिलने का मतलब ये नही है कि अरविंद केजरीवाल निर्दोष साबित हो गए हैं।
"अरविंद केजरीवाल के उपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और शराब घोटाले का मामला अभी अंडर ट्रायल है। जमानत मिलना निर्दोष होने का साबुत नहीं।", डॉ रायज़ादा ने कहा। [NewsGram]
"अरविंद केजरीवाल के उपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और शराब घोटाले का मामला अभी अंडर ट्रायल है। जमानत मिलना निर्दोष होने का साबुत नहीं।", डॉ रायज़ादा ने कहा। [NewsGram]
Published on
1 min read

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) अध्यक्ष, डॉ मुनीश कुमार रायज़ादा, ने सर्वोच्च न्यायालय के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में जमानत देने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जमानत मिलने का मतलब ये नही है कि अरविंद केजरीवाल निर्दोष साबित हो गए हैं। "अरविंद केजरीवाल के उपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और शराब घोटाले का मामला अभी अंडर ट्रायल है। जमानत मिलना निर्दोष होने का साबुत नहीं।", डॉ रायज़ादा ने कहा। 

BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा ने यह भी कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत कई बड़े प्रतिबंधों के साथ दिया है जो की दिखाता है कि केजरीवाल पे लगे भ्रष्टाचार के आरोप कितने संगीन हैं। "सर्वोच्च न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरह का लोगों के बीच भाषण देने से सख्त मना किया है और ना ही बिना एलजी के रज़ामंदी के कोई भी फैसला लेने की अनुमती दी है। यह शराब घोटाले के अन्दर की कहानी के बारे में बहुत कुछ बयां करती  है।  ", डॉ रायज़ादा ने कहा। "केजरीवाल आज भी एक आरोपी हैं।"

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) दिल्ली प्रदेश से भ्रष्टाचार को  निस्तनाबूत करने के लिए कटिबद्ध है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) दिल्लीवासियों का विश्वास जीतकर प्रदेश में एक साफ और जन केंद्रित सरकार का गठन करेगी। BLP की दिल्ली प्रदेश में सरकार बनते ही पहला क़दम होगा एंटी करप्शन कमीशन का गठन करना जो सरकार के विभिन्न विभागों के काम काज पर निगरानी रखेगी।

Follow BLP on: X (Twitter): https://x.com/joinblp

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com