![भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (AC-40) से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। [NewsGram]](http://media.assettype.com/newsgram-hindi%2F2024-10-23%2Fe45p0rx2%2Fphoto6109181200481503030y.jpg?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (AC-40) से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। डॉ रायज़ादा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
BLP अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा का अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीधा मुकाबला होगा। अन्ना आंदोलन के शुरुआती वालंटियर्स में से एक डॉ. रायज़ादा, 21 साल तक अमेरिका में डॉक्टरी करने के बाद पिछले साल देश भारत वापस लौटे हैं। मीडिया से बात करते हुए डॉ रायज़ादा ने कहा, "एक अनैतिक, भ्रष्ट और गैर-जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल जिसने दिल्ली राज्य को बदहाली में डाला है, उसे हराकर प्रदेश को प्रगति के राह पर ले जाएंगे"।
Follow Bharatiya Liberal Party on X: https://x.com/joinblp