![BLP उम्मीदवार संजीव पाण्डेय:- लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान भारतीय लिबरल पार्टी के संजीव कुमार पांडेय अपने लोकसभा सीट उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी स्थित सुंदर नगरी में पहुंचे। [NewsGram]](http://media.assettype.com/newsgram-hindi%2F2024-05%2F49252570-ad3c-4e6c-8203-ad4c69c4be2d%2Fphoto_6201671998350933959_y.jpg?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
![BLP उम्मीदवार संजीव पाण्डेय:- लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान भारतीय लिबरल पार्टी के संजीव कुमार पांडेय अपने लोकसभा सीट उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी स्थित सुंदर नगरी में पहुंचे। [NewsGram]](http://media.assettype.com/newsgram-hindi%2F2024-05%2F49252570-ad3c-4e6c-8203-ad4c69c4be2d%2Fphoto_6201671998350933959_y.jpg?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
BLP उम्मीदवार संजीव पाण्डेय:- लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान भारतीय लिबरल पार्टी के संजीव कुमार पांडेय अपने लोकसभा सीट उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी स्थित सुंदर नगरी में पहुंचे। वहाँ पहुँच कर जन संवाद के द्वारा उन्होंने वहाँ के मुद्दों को जाना और अपनी राय व्यक्त की। संजीव कुमार पाण्डेय के साथ भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष मुनीश कुमार रायज़ादा, महासचिव अकबर खान राणा तथा अन्य गणमान्य मौजूद थे।
जन संपर्क के दौरान भारतीय लिबरल पार्टी की टीम पूर्व आम आदमी पार्टी की सदस्या स्वर्गीय संतोष कोली जी के आवास पर भी पहुँची, जहाँ उनके माता-पिता ने बताया कि कैसे अरविन्द केजरीवाल ने उनके साथ विश्वासघात किया। संवाद के दौरान उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि, ‘अरविन्द केजरीवाल के साथ बहुत नजदीकियाँ थी। वो घर आकार साथ उठता बैठता था। आम आदमी पार्टी का जन्म ही इस घर से हुआ। संतोष कोली की माँ आगे कहती हैं कि, ‘मैंने आम आदमी पार्टी के कई उच्च स्थान पर बैठे लोगों, पुलिस की मदद लेने कि कोशिश की पर हाथ केवल निराशा ही लगी।‘
मुनीश कुमार रायज़ादा सहित भारतीय लिबरल पार्टी के टीम ने संतोष के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी हर व्यक्ति उनके परिवार के साथ है।
भारतीय लिबरल पार्टी की टीम सुंदर नगरी के शनि बाजार स्थित संत रविदास मंदिर के पास स्थित कई पतली गलियों में भी गई जहाँ जनता का अपने सरकार के प्रति आक्रोश चरम पर था। पानी की विकट समस्या ने उन्हें अंदर से तोड़ कर रख दिया है। संकरी गलियों में व्याप्त गंदगी, मच्छर, बदबू, पानी की भयंकर समस्या ने वहाँ के लोगों के विश्वास को न केवल तोड़ा है बल्कि उन्हें ऐसे गर्त में धकेल दिया है कि अब वो किसी भी सरकार पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में भारतीय लिबरल पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि वो यहाँ के लोगों के लिए पूर्णतः समर्पित हैं और उनको उनके मूलभूत संसाधन दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।