दिल्ली: IPL के नकली टिकट बेचने के आरोप में 8 गिरफ्तार

दिल्ली(Delhi) पुलिस ने बुधवार को दावा किया है कि उसने IPL टिकटों की छपाई एवं बिक्री में शामिल एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
दिल्ली: IPL के नकली टिकट बेचने के आरोप में 8 गिरफ्तार(IANS)

दिल्ली: IPL के नकली टिकट बेचने के आरोप में 8 गिरफ्तार(IANS)

Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: दिल्ली(Delhi) पुलिस ने बुधवार को दावा किया है कि उसने IPLटिकटों की छपाई एवं बिक्री में शामिल एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। साथ ही दो नाबालिगों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि उनके कब्जे से दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच के कुल 80 फर्जी आईपीएल टिकट बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक आईपीएल मैच के दौरान, एक पुलिस टीम ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के चारों ओर सादे कपड़ों में दर्शकों के रूप में पोजिशन ली और चेहरे पर रंग और स्टिकर भी लगाए।

डीसीपी संजय कुमार सैन में कहा कि कड़ी निगरानी के बाद टीम ने कुछ लोगों को ब्लैक में टिकट बेचते देखा। इस कवायद के दौरान 24 टिकटों के साथ कुल तीन लोगों को पकड़ा गया। वे 1,250 रुपये की कीमत के आईपीएल टिकट 4,000 रुपये में बेच रहे थे।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम निवासी पीयूष, दरियागंज निवासी तरुण कुमार और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है।

डीसीपी ने कहा, आगे की कवायद के दौरान एक और व्यक्ति को भी पकड़ा गया। उसकी पहचान मुंबई निवासी रोहित चौहान के रूप में हुई। पूछताछ में रोहित ने खुलासा किया कि वह अपने दोस्तों के साथ उन शहरों में जाता था जहां आईपीएल के मैच खेले जाते हैं।

ऐसे गंतव्य पर पहुंचने पर वे सॉफ्टवेयर, कलर प्रिंटर और अन्य सामग्री का इस्तेमाल कर नकली आईपीएल टिकट तैयार करते थे जिनमें असली टिकट जैसी विशेषताएं होती थीं।

ऐसे टिकटों को छापने के बाद आरोपी आईपीएल मैचों के स्थलों पर ठिकाना बना लेते थे और आईपीएल मैचों के टिकटों की भारी मांग का फायदा उठाकर जरुरतमंदों को ऐसे टिकटों को ऊंचे दामों पर बेच देते थे।

<div class="paragraphs"><p>दिल्ली: IPL के नकली टिकट बेचने के आरोप में 8 गिरफ्तार(IANS)</p></div>
Bihar Diwas: 111 साल का हुआ बिहार, गांधी मैदान हुआ सज संवरकर तैयार



अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने बताया कि वे पिछले कुछ सीजन से इस तरह की हरकतों में शामिल हैं और जहां भी मैच होता है, वे शहरों का दौरा करते हैं। अधिकारी ने कहा कि उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी विकास और तीन नाबालिगों को पकड़ा गया, जो मुंबई के निवासी हैं।

अधिकारी ने कहा, उनके पास से पांच मोबाइल फोन, 80 प्रिंटेड टिकट, कलर प्रिंटर और टिकटों की छपाई में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई है। इन नकली टिकटों को तैयार करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा था।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com