दिल्ली : CM हाउस पर 'आप' की बैठक, कुछ विधायक संपर्क से बाहर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर विधायक दल की बैठक बुलाई।
दिल्ली : CM हाउस पर 'आप' की बैठक, कुछ विधायक संपर्क से बाहर
दिल्ली : CM हाउस पर 'आप' की बैठक, कुछ विधायक संपर्क से बाहरIANS
Published on
2 min read

भाजपा द्वारा आप पार्टी के विधायकों को 20 करोड़ का ऑफर देने के मामले को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में 50 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं, लेकिन कुछ विधायक ऐसे हैं, जिनसे संपर्क नही हुआ है। हालांकि पार्टी का कहना है कि वो भी जल्द शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर उनके विधायकों को पैसा देकर खरीदने और सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को 11 बजे उनके आवास पहुंचने को कहा था। इस बैठक में 50 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं, लेकिन कुछ विधायक ऐसे हैं, जिनसे पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि बैठक को थोड़ी देर के लिए टालना भी पड़ा।

वहीं पूरे मामले पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ विधायकों से उनका संपर्क नही हो पा रहा है, लेकिन वो भी बैठक में जल्द पहुंच जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार स्थिर है और कोई उसको नहीं गिरा सकता। आप के दिल्ली विधानसभा में कुल 62 विधायक हैं, इनमें से 50 से ज्यादा विधायक बैठक में पहुंच गए हैं।

दिल्ली : CM हाउस पर 'आप' की बैठक, कुछ विधायक संपर्क से बाहर
दिल्ली : आबकारी नीति वापस लेने पर भाजपा ने मांगा स्पष्टीकरण

गौरतलब है कि CBI जांच में फंसे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था, कि भाजपा द्वारा उन्हें पार्टी में आने का ऑफर दिया गया है। इसके अलावा आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके 4 विधायकों को भाजपा की तरफ से 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया है। इसी पूरे मामले को लेकर आप विधायक दल की बैठक रखी गई है, ताकि विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाया जा सके।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com