जहांगीरपुरी मामले को लेकर दिल्ली पुलिस दाखिल करेगी आरोपपत्र

दिल्ली पुलिस ने अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार्जशीट में साजिशकर्ताओं के नाम का जिक्र है।
जहांगीरपुरी मामले को लेकर दिल्ली पुलिस दाखिल करेगी आरोपपत्र
जहांगीरपुरी मामले को लेकर दिल्ली पुलिस दाखिल करेगी आरोपपत्रजहांगीरपुरी (IANS)
Published on
1 min read

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जल्द आरोपपत्र दाखिल कर सकती है। यह जानकारी सूत्रों ने गुरुवार को दी।

दिल्ली पुलिस ने अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार्जशीट में साजिशकर्ताओं के नाम का जिक्र है। जांच से जुड़े सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि आरोपपत्र 2000 पेजों से अधिक का होगा, जिसमें तीन लोगों को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया है।

सूत्र ने कहा, "तारबेज, इरशफिल और मोहम्मद अंसार मुख्य आरोपी हैं। इरशफिल मामले में फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हम इन आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश करेंगे।"

चार्जशीट 27 आर्म्स एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120बी के तहत दायर की जाएगी।

अभियोजन पक्ष के मामले को साबित करने के लिए दिल्ली पुलिस वीडियो साक्ष्य पेश करेगी।

बता दें, 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा जुलूस के दौरान विभिन्न समुदायों के लोगों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी। हिंसा में कम से कम आठ पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हुआ था।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com