दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान के करीबी सहयोगी हामिद अली (54) को कानून के तहत गिरफ्तार किया और उसके घर से एक अवैध हथियार और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए। जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने अमानतुल्ला खान के समर्थकों के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से एक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अली के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की गई थी।
दूसरा मामला जोगाबाई एक्सटेंशन निवासी कौशर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वह इस मामले में फरार है।
एसीबी के छापेमारी दल को सरकारी काम में बाधा डालने का तीसरा मामला भी उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया गया है। इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।
(आईएएनएस/HS)