धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में सेवादार ने महिला को उठा कर रेलिंग के पार फेंका, एफआईआर दर्ज

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में चल रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर काफी विवाद सामने आया है। यह विवाद एक सेवादार के एक महिला को रेलिंग(Railing) के पार फेंकने के बाद शुरू हुआ।
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में सेवादार ने महिला को उठा कर रेलिंग के पार फेंका, एफआईआर दर्ज।(Wikimedia Commons)
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में सेवादार ने महिला को उठा कर रेलिंग के पार फेंका, एफआईआर दर्ज।(Wikimedia Commons)GrowJust India
Published on
1 min read

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा(Greater Noida में चल रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर काफी विवाद सामने आया है। यह विवाद एक सेवादार के एक महिला को रेलिंग(Railing) के पार फेंकने के बाद शुरू हुआ।

एक तरफ जहां अव्यवस्थाओं के चलते लोगों को दिक्कतें हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अब सेवादार भी लोगों और महिलाओं से बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक वीडियो(Video) सामने आया है जिसका संज्ञान लेते हुए गौतम बुध नगर में पुलिस ने मामला दर्ज किया है और सेवादार की तलाश की जा रही है।

वीडियो(Video) में एक सेवादार एक महिला को उठाकर रेलिंग(Railing) से दूसरी तरफ फेंकता दिख रहा है। वह महिला दरबार में अर्जी लगाने के लिए रेलिंग फांदकर दूसरी तरफ आ गई थी।

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में सेवादार ने महिला को उठा कर रेलिंग के पार फेंका, एफआईआर दर्ज।(Wikimedia Commons)
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जब सेवादार महिला के साथ बदसलूकी कर रहा था तो उस वक्त वहां पुलिस वाले भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने उसे नहीं रोका।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस(Police) ने संज्ञान लिया है और इस मामले में सूरजपुर थाने में एफआईआर(FIR) दर्ज की गई है।

पीड़ित महिला और सेवादार की पहचान की जा रही है। जबकि दरोगा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।(IANS/RR)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com