दिल्ली की साकेत कोर्ट में दिन दहाड़े महिला पर गोली चलाने वाले शख्स की पहचान हुई

सूत्रों ने कहा, ऐसा संदेह है कि पीड़िता और आरोपी के बीच पैसे को लेकर कोई विवाद था।
दिल्ली की साकेत कोर्ट में दिन दहाड़े महिला पर गोली चलाने वाले शख्स की पहचान हुई(IANS)

दिल्ली की साकेत कोर्ट में दिन दहाड़े महिला पर गोली चलाने वाले शख्स की पहचान हुई

(IANS)

एम्स (Aiims) अस्पताल

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: दिल्ली (Delhi) के साकेत कोर्ट (Saket Court) परिसर में शुक्रवार को जिस महिला को गोली मारी गई, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और पुलिस के सूत्रों ने बताया कि हमलावर की पहचान कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक, जब फायरिंग हुई, तब महिला कोर्ट परिसर में वकीलों के ब्लॉक में थी। तीन से चार राउंड फायर किए गए।

पेट में गोली लगने से महिला घायल हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला को एम्स (Aiims) अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

<div class="paragraphs"><p>दिल्ली की साकेत कोर्ट में दिन दहाड़े महिला पर गोली चलाने वाले शख्स&nbsp;की&nbsp;पहचान&nbsp;हुई</p><p>(IANS)</p></div>
Delhi HC में पीआईएल: Satyendra Jain हो गए हैं 'दिमागी तौर पर अस्वस्थ'

हालांकि आरोपी महिला पर फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गया।

सूत्रों के अनुसार आरोपी की पहचान कर ली गई है और वह हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।

सूत्रों ने कहा, ऐसा संदेह है कि पीड़िता और आरोपी के बीच पैसे को लेकर कोई विवाद था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस की एक टीम अपराध स्थल पर पहुंच गई है और वह आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा तलाशी के बावजूद एक व्यक्ति के हथियार के साथ अदालत परिसर में प्रवेश करने के बाद कोर्ट की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com