सत्यपाल मलिक की हिरासत को लेकर वायरल हो रही खबर झूठी: दिल्ली पुलिस

इससे पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मलिक को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर ट्वीट किया था।
सत्यपाल मलिक की हिरासत को लेकर वायरल हो रही खबर झूठी (IANS)

सत्यपाल मलिक की हिरासत को लेकर वायरल हो रही खबर झूठी (IANS)

दिल्ली पुलिस

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) को हिरासत में लेने वाली खबरों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उनको हिरासत में नहीं लिया है।

पुलिस उपायुक्त मनोज सी (दक्षिण पश्चिम) ने कहा, हमने पूर्व राज्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया है, वह अपने समर्थकों के साथ अपनी मर्जी से आर.के. पुरम (R.K.Puram) थाने आए हैं और हमने उन्हें सूचित किया है कि वह अपनी मर्जी से जा सकते हैं।

<div class="paragraphs"><p>सत्यपाल मलिक की हिरासत को लेकर वायरल हो रही खबर झूठी (IANS)</p></div>
Advocate Day: भारत का एक ऐसा मुख्य न्यायधीश जिसके पास लॉ की डिग्री नही

इससे पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मलिक को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर ट्वीट किया था।

अलका लांबा ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को उनके सोम विहार स्थित आवास से हिरासत में लेकर आरके पुरम थाने ले जाया गया। क्या आपको अब भी लगता है कि संवैधानिक संस्थाओं पर कोई दबाव नहीं है?

सूत्रों के मुताबिक, इलाके में एक खाप बैठक का आयोजन किया जा रहा था, जिसके लिए दिल्ली पुलिस या एमसीडी से अनुमति नहीं ली गई थी और मलिक ने इसमें हिस्सा लिया था।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com