नए साल में जाए गोवा, पर्यटकों को मुफ्त मिल रही हैं ये पांच चीजें

खूबसूरत बीच के लिए लोकप्रिय गोवा में समुद्र किनार न्यू ईयर इव में पार्टी का आयोजन होता है। नए साल पर लोगों को गोवा में पांच चीजें मुफ्त मिल रही हैं।
New Year 2024 Celebration In Goa -  गोवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। (Pixabay)
New Year 2024 Celebration In Goa - गोवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। (Pixabay)
Published on
3 min read

New Year 2024 Celebration In Goa - इस बार नया साल वीकेंड के बाद शुरू हो रहा है। 30 और 31 दिसंबर को वीकेंड यानी शनिवार और रविवार है। वहीं अगर आपको 1 जनवरी की छुट्टी मिल रही है तो तीन दिन के ट्रिप के लिए गोवा घूमने जा सकते हैं। सर्दियां भी बढ़ गई हैं, ऐसे में गोवा का ट्रिप बेहतर विकल्प है।

गोवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। खूबसूरत बीच के लिए लोकप्रिय गोवा में समुद्र किनार न्यू ईयर इव में पार्टी का आयोजन होता है। नए साल पर लोगों को गोवा में पांच चीजें मुफ्त मिल रही हैं। आइए जाने क्या क्या कर सकते है मुफ्त में ।

 नए साल पर आप गोवा के किले देखने जा सकते हैं।(Pixabay)
नए साल पर आप गोवा के किले देखने जा सकते हैं।(Pixabay)

गोवा फोर्ट की फ्री में सैर

खूबसूरत समुद्री तटों के अलावा गोवा फोर्ट के लिए भी प्रसिद्ध है। नए साल पर आप गोवा के किले देखने जा सकते हैं। गोवा में छापोरा फोर्ट, तिराकल फोर्ट, कॉरजुम फोर्ट रेस मैगोस फोर्ट, मोर्मुगाव फोर्ट मौजूद हैं। ये जगह एडवेंचर के लिए ये एकदम परफेक्ट हैं।

गोवा में कई प्राचीन और भव्य चर्च हैं। (Pixabay)
गोवा में कई प्राचीन और भव्य चर्च हैं। (Pixabay)

गोवा के चर्च

गोवा में कई प्राचीन और भव्य चर्च हैं। देश का सबसे पुराना चर्च भी गोवा में ही है, जिसका नाम बॉम जीसस चर्च है। इस मौके पर गोवा जा रहे हैं तो मुफ्त में सी कैथेड्रल, चर्च ऑफ़ सेंट फ्रांसिस, चर्च ऑफ सेंट सेजेटन, मै डी डियस चर्च को घूमने जा सकते हैं

गोवा में स्थित दूध सागर जलप्रपात में आप नेचर को फ्री में महसूस कर सकते हैं। (Pixabay)
गोवा में स्थित दूध सागर जलप्रपात में आप नेचर को फ्री में महसूस कर सकते हैं। (Pixabay)

देखे सकते है झरना

शांत और सुंदर समुद्री किनारों और लहरों की उथल पुथल के अलावा आप गोवा के झरनों का भी आनंद ले सकते हैं। गोवा में स्थित दूध सागर जलप्रपात में आप नेचर को फ्री में महसूस कर सकते हैं और एंजाॅय कर सकते हैं।

आप मुफ्त में नाइट क्लब पार्टी को एन्जॉय कर सकते हैं। (Wikimedia Commons)
आप मुफ्त में नाइट क्लब पार्टी को एन्जॉय कर सकते हैं। (Wikimedia Commons)

नाइट क्लब में फ्री एंट्री

गोवा अपनी नाइट लाइफ के लिए मशहूर है। यहां नए साल पर रातभर पार्टी होती है। आप मुफ्त में नाइट क्लब पार्टी को एन्जॉय कर सकते हैं। शाम को समंदर किनारे रेत पर ये पार्टी होती हैं। जहां आप बागा, पालोलम, आरामबोल बीच पर नाइट पार्टी का आनंद ले सकते हैं।

कर सकते है ट्रैकिंग

गोवा का काफी सुंदर है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। इसी सुंदरता के बीच आप दूधसागर के पास स्थित मोलेम नेशनल पार्क को घूम सकते हैं। यहां के वनों के शानदार नजरों का मजा ले सकते हैं। आप भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण्य से ट्रेकिंग करके कृष्णपुर घाटी की सैर कर भी सकते हैं

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com