दरअसल वाक्य एक नाइट क्लब का है जहां पर डॉक्टर Doctor A Koan महिला से अभद्रता करते हुए नजर आए इस मामले में गोवा पुलिस विभाग ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है और साथ ही डीआईजी को उनके पद से हटा दिया गया है।
गोवा पुलिस ने Doctor A Koan द्वारा महिला के साथ की गई बदसलूकी मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी है वहीं उन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके पद से हटा दिया गया है। गोवा के अंडर सेक्रेट्री पर्सनल टू की तरफ से जारी आदेश में लिखा है 'Doctor A Koan को डीआईजी रेंज के पद से हटाया जाता है वह तुरंत डीजीपी को रिपोर्ट करें।'
यह घटना गोवा के बागा केलेंगुट बीच के एक नाइटक्लब की है जहां सोमवार देर रात को डीआईजी आए थे तब। कथित तौर पर उन्होंने शराब पी रखी थी और उनकी एक महिला से कहासुनी हुई जिसके बाद महिला ने डीआईजी को थप्पड़ मार दिया और क्लब में हंगामा हो गया। शुरुआती खबरों में यह पता चला है कि आईपीएस अधिकारी मेडिकल लीव पर थे।
यह खबर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत तक भी पहुंची जिसके बाद उन्होंने बुधवार को सदन में डीआइजी के खिलाफ एक सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इसी बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें डॉक्टर ए कौन महिला के साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं बता दें कि डॉक्टर एक उन दिल्ली पुलिस में भी डीसीपी के पद पर रह चुके हैं।