गुजरात चुनाव से पहले अमित शाह ने शेयर की वीडियो, बताया कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को पानी के संकट से मुक्त किया

इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 21 वर्ष पहले पानी की बूंद-बूंद को तरसते गुजरात के हर घर को आज नल से जल मिल रहा है।
 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहIANS

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मुख्यमंत्री रहते समय गुजरात (Gujarat) के घर-घर में पानी पहुंचाया और किसानों के लिए खेतों की सिंचाई को आसान बनाने का काम किया। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है। इसके लिए सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा (BJP) समेत सभी दल जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 21 वर्ष पहले पानी की बूंद-बूंद को तरसते गुजरात के हर घर को आज नल से जल मिल रहा है।

 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
World Water Day: जलवायु परिवर्तन से जल संबंधी आपदाएँ आने की आशंकाएं तेज़

गुजरात से जल संकट दूर करने की नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और परिश्रम को दर्शाती इस वीडियो को हर देशवासी व विशेषकर गुजरात की युवा पीढ़ी को अवश्य देखना चाहिए।

तीन मिनट के इस वीडियो में 200 मीटर नीचे गिर चुके जल स्तर की वजह से पानी की बूंद बूंद को तरसते गुजरात के लोग दिखाए गए हैं। यह देख उस वक्त के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी इस संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए तैयारी करते हैं। इसके लिए सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar Dam), सौनी योजना, सुजलाम सुफलाम योजना, नर्मदा बांध की ऊंचाई बढ़ाना और 1 लाख चेकडैम बनाने जैसे कामों को दिखाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीIANS

ये बताने की कोशिश की गई है कि साल 2001 से 2014 तक राज्य के सीएम रहते हुए करवाए गए इन कामों से गुजरात के घरों में पानी मिल सका।

गौरतलब है कि गुजरात में भाजपा 1995 से सत्ता में है और इस बार भी पार्टी की तरफ से कुर्सी बचाने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com