IRS Harinder Gill बने गुजरात आयकर विभाग के प्रमुख

1987 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हरिंदर बीर सिंह गिल को गुजरात में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (PRCCIT) नियुक्त किया गया है।
IRS Harinder Gill बने गुजरात आयकर विभाग के प्रमुख(IANS)

IRS Harinder Gill बने गुजरात आयकर विभाग के प्रमुख(IANS)

IRS Harinder Gill

न्यूज़ग्राम हिंदी:  1987 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हरिंदर बीर सिंह गिल को गुजरात में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (PRCCIT) नियुक्त किया गया है। गिल अब अपने पिछले अतिरिक्त प्रभार को छोड़कर गुजरात में आयकर विभाग के प्रमुख के रूप में पूर्णकालिक भूमिका ग्रहण करेंगे।

<div class="paragraphs"><p>IRS Harinder Gill बने गुजरात आयकर विभाग के प्रमुख(IANS)</p></div>
गुजरात पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तारी



इससे पहले, गिल ने एक अतिरिक्त क्षमता में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का पद संभाला था। गुजरात में अपने कार्यभार से पहले गिल ने उत्तर प्रदेश (यूपी) पूर्व में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त और दिल्ली में आयकर महानिदेशक (जांच) के रूप में कार्य किया था।

आयकर के प्रधान मुख्य आयुक्त के रूप में हरिंदर गिल राज्य में कर प्रशासन और प्रवर्तन गतिविधियों की देखरेख की जिम्मेदारी संभालेंगे।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com