बॉलीवुड की फिल्मों से हुई मर्डर की प्लानिंग या फिर मर्डर से बनेगी फिल्म?

कब्रिस्तान से हड्डियां ढूंढी लेकिन वहां से पता चला की वृद्धि की हत्या बचाव में की गई थी जिससे मामला फेल लग रहा था
मर्डर की प्लानिंग करने वाले अरोपी और साथ पुलिस की टीम
मर्डर:– गुजरात के कच्छ से एक हत्या की ऐसी प्लानिंग सामने आई है जो किसी फिल्म की कहानी को भी टक्कर दे सकती है।X
Published on
Updated on
2 min read

गुजरात के कच्छ से एक हत्या की ऐसी प्लानिंग सामने आई है जो किसी फिल्म की कहानी को भी टक्कर दे सकती है। अक्सर जब हम टीवी में या फिल्मों में किसी मर्डर या फिर कोई क्राइम से जुड़ी कहानी देखते हैं तो चकित रह जाते हैं कि क्या यह सच में किसी व्यक्ति ने किया होगा या फिर मनगढ़ंत कहानी हमें दिखाई जा रही हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिसे सुनकर आपको यह भरोसा हो जाएगा की रियल लाइफ में भी ऐसी कई घटनाएं होती हैं जिन पर फिल्म दर्शाया जाता है। तो चलिए पूरे विस्तार से हम आपको बताते हैं कि गुजरात में घटने वाली यह घटना क्या है।

क्या है पुरा मामला

गुजरात के कच्छ में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मृत घोषित करने के लिए एक बूढ़े व्यक्ति की हत्या कर दी। इससे पहले की कहानी अपने क्लाइमैक्स तक पहुंचती आरोपी सब को जलाकर खत्म करता दंपति का भांडा फूट जाता उससे पहले ही पुलिस को कुछ सबूत मिल गए और पूर्व कच्छ एसपी सागर बाघमार ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।

तस्वीर में एक हाथ नज़र आ रहा है जिसने चाकू पकड़ा है
गुजरात के कच्छ में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मृत घोषित करने के लिए एक बूढ़े व्यक्ति की हत्या कर दी।[Wikimedia Commons]

दरअसल कच्छ के भचाऊ में एक फिल्म की कहानी से मेल खाती हत्या की वारदात सामने आई। तीन दिन पहले घर से लापता हुए 87 साल के बुजुर्ग की तलाश के दौरान हत्या की चौंकाने वाली घटना सामने आए। पुलिस ने बताया कि वह धारा गांव का एक युवक एक लड़की से शादी करने जा रहा था लेकिन उनके लिए अपने ही परिवार की लड़की से शादी करना संभव नहीं था लेकिन दोनों अलग होने को तैयार भी नहीं थे लिहाजा दोनों ने मिलकर एक मर्डर का प्लान तैयार किया।

क्या थी प्लानिंग

इस मर्डर प्लान के मुताबिक प्रेमी को लापता और मृत घोषित करने का निर्णय लिया गया। जिस पर प्रेमी ने खुद को जलाकर आत्महत्या करने की बात साबित करने के लिए किसी कंकाल की हड्डियां निकालने का फैसला लिया।

कब्रिस्तान की तस्वीर
आरोपियों ने सबसे पहले कब्रिस्तान से हड्डियां ढूंढी लेकिन वहां से पता चला की वृद्धि की हत्या बचाव में की गई थी[Wikimedia Commons]

आरोपियों ने सबसे पहले कब्रिस्तान से हड्डियां ढूंढी लेकिन वहां से पता चला की वृद्धि की हत्या बचाव में की गई थी जिससे मामला फेल लग रहा था हालांकि आरोपियों द्वारा वृत्त के शव का अंतिम संस्कार करने से पहले ही पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया पुलिस ने अंधरा के राजू गणेश भाई चंगा और उनकी प्रेमिका को हिरासत में लिया और आगे की जांच कर रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com