जम्मू कश्मीर में फिल्म फेस्टिवल शुरू, 11 देशों की फिल्में प्रदर्शित(IANS)

जम्मू कश्मीर में फिल्म फेस्टिवल शुरू, 11 देशों की फिल्में प्रदर्शित(IANS)

जम्मू कश्मीर में फिल्म फेस्टिवल शुरू, 11 देशों की फिल्में प्रदर्शित

जम्मू एवं कश्मीर(Jammu and Kashmir) पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित जम्मू फिल्म महोत्सव का तीसरा संस्करण शनिवार को अभिनव थिएटर में भव्य उद्घाटन के साथ शुरू हुआ।
Published on

न्यूज़ग्राम हिंदी: जम्मू एवं कश्मीर(Jammu and Kashmir) पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित जम्मू फिल्म महोत्सव का तीसरा संस्करण शनिवार को अभिनव थिएटर में भव्य उद्घाटन के साथ शुरू हुआ। इस समारोह में ईरान, भारत, फ्रांस और अमेरिका सहित देशों की 25 फीचर फिल्मों, लघु फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री की समानांतर स्क्रीनिंग की गई। महोत्सव के उद्घाटन खंड में ईरान, भारत, फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों की लघु फिल्मों और वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया। इनमें नाहिद, काव काव, फतिह द कॉन्करर, संधानम और टैंक-विरोधी बाधाओं की धर्मविधि शामिल थी।

<div class="paragraphs"><p>जम्मू कश्मीर में फिल्म फेस्टिवल शुरू, 11 देशों की फिल्में प्रदर्शित(IANS)</p></div>
Viral News: साइंस के विद्यार्थी ने एक्सपेरिमेंट और डायग्राम के माध्यम से किया प्यार का इजहार



इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक पर्यटन जम्मू विवेकानंद राय थे। विवेकानंद राय ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने और फिल्म निर्माताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए महोत्सव की प्रशंसा की। इस महोत्सव में 11 देशों की 50 फीचर फिल्मों, लघु फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की सुविधा है और यह 9 अप्रैल तक चलेगा।

स्क्रीनिंग के अलावा, फेस्टिवल पैनल डिस्कशन, रेड-कार्पेट इवेंट, कल्चर शोकेस और पेंटिंग प्रदर्शनी जैसे साइड इवेंट्स की भी मेजबानी करेगा।

--आईएएनएस/VS

logo
hindi.newsgram.com