कश्मीर की सलीमा ने हाथ से लिखा कुरान

जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) के गांदरबल जिले की सलीमा(Salima) नाम की एक छोटी बच्ची ने अपने हाथ से पवित्र कुरान(Kuran) लिखकर जिले को गौरवान्वित किया है।
कश्मीर की सलीमा ने हाथ से लिखा कुरान

कश्मीर की सलीमा ने हाथ से लिखा कुरान

कुरान(Wikimedia Commons)

Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) के गांदरबल जिले की सलीमा(Salima) नाम की एक छोटी बच्ची ने अपने हाथ से पवित्र कुरान(Kuran) लिखकर जिले को गौरवान्वित किया है। सलीमा ने कुरान को इतनी खूबसूरत लिखावट में लिखा है कि ऐसा लगता है जैसे किसी कंप्यूटर से लिखा गया हो।

सलीमा ने कुछ ही महीनों में अपने हाथ से पवित्र कुरान लिखकर मिसाल पेश की है। सलीमा कहती हैं कि मेरे दादा और दादी की इच्छा थी कि परिवार के सभी लड़के और लड़कियां पवित्र कुरान का अध्ययन करें और इसे बेहतर तरीके से पढ़ना और लिखना सीखें।

घर में धार्मिक माहौल होने के कारण मेरा पवित्र कुरान से एक खास रिश्ता विकसित हो गया और कुरान लिखने का जुनून भी पैदा हो गया। मैंने 5 नवंबर 2022 को पवित्र कुरान लिखना शुरू किया और आज मैंने इसे पूरा करके एक अच्छा काम किया है।

सलीमा ने कहा कि मैं ग्रेजुएशन कर रही हूं। मैं रोज सुबह और शाम को काम खत्म करने के बाद पवित्र कुरान लिखती थी। इस दौरान माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा है।

पवित्र कुरान लिखते समय मुझे जो कुछ भी चाहिए था, वह सभी आवश्यक चीजें प्रदान की गईं। मुझे पहले क्षेत्र के कई मौलवी साहबों द्वारा पवित्र कुरान पढ़ना सिखाया गया।

सलीमा कहती हैं कि पहले मैंने कुरान को कंठस्थ (हिफ्ज) किया और फिर उसके बाद मैंने हाथ से कुरान लिखना शुरू किया और आखिरकार करीब चार महीने की छोटी सी अवधि में मैं इस काम को पूरा कर पाई। उसने कहा मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है।

<div class="paragraphs"><p>कश्मीर की सलीमा ने हाथ से लिखा कुरान </p></div>
Jammu-Kashmir के शोपियां के छोटागाम गांव में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को गोली मारकर किया घायल



स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र में ऐसी धार्मिक बेटी ने जन्म लिया और एक महान कार्य करके उसने क्षेत्र के साथ-साथ हमारे गुर्जर वर्ग का भी नाम रोशन किया है, जिसके लिए हमें गर्व है। हम महसूस करते हैं और हम आशा करते हैं कि सरकार ऐसी लड़कियों को प्रोत्साहित करेगी।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com