प्रेमी से विवाह करने की जिद में तीन दिन धरने पर बैठी रही युवती

गांव वालों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उसने आज अपना धरना इस आश्वासन पर समाप्त किया कि उसकी शादी उस लड़के से करा दी जाएगी, जिससे वह प्यार करती है।
प्रेमी से विवाह करने की जिद में तीन दिन धरने पर बैठी रही युवती (IANS)

प्रेमी से विवाह करने की जिद में तीन दिन धरने पर बैठी रही युवती (IANS)

झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) जिले में

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) जिले में एक युवती अपने प्रेमी से विवाह की जिद को लेकर उसके घर में तीन दिनों तक लगातार धरने पर बैठी रही। गांव वालों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उसने आज अपना धरना इस आश्वासन पर समाप्त किया कि उसकी शादी उस लड़के से करा दी जाएगी, जिससे वह प्यार करती है।

<div class="paragraphs"><p>प्रेमी से विवाह करने की&nbsp;जिद में तीन दिन धरने पर बैठी रही युवती (IANS)</p></div>
International Yoga Day पर एमपी के एक कार्यक्रम में 1 करोड़ लोगों को जोड़ने की कोशिश

मामला झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड के रघुनाथपुर (Raghunathpur) गांव का है। लड़की इस प्रखंड के रानीटांड़ की रहनेवाली है। लड़की रघुनाथपुर में रहनेवाले युवक चंदन महतो ( Chandan Mehto) से प्यार करती है। चंदन भी उससे प्यार करता था। चंदन ने करमी को शादी करने का आश्वासन दे रखा था और किसी दूसरे से उसकी शादी नहीं होने देता था। इस बीच वह रोजगार की तलाश में हैदराबाद (Hyderabad) चला गया। जब करमी को इसकी जानकारी मिली तो वो लड़के के घर रघुनाथपुर पहुंच गयी और तीन दिनों तक बिना खाये-पिए उसके घर में बैठी रही। जब लड़के के घरवालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। कसमार थाना प्रभारी ने लड़की को समझाया जिसमें यह तय हुआ कि दो दिनों के अंदर हैदराबाद से लौटकर उससे शादी के संबंध में कोई निर्णय लेगा। इसके बाद लड़की ने धरना खत्म कर दिया। लड़की द्वारा अपने प्यार को पाने के लिए उठाये गये कदम की पूरे गांव में चर्चा हो रही है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com