कर्नाटक में खेतों से टमाटर उड़ा रहे चोर, किसान परेशान।
कर्नाटक में खेतों से टमाटर उड़ा रहे चोर, किसान परेशान।

कर्नाटक में खेतों से टमाटर उड़ा रहे चोर, किसान परेशान

टमाटर(Tomato) के दाम आसमान छूने से अब चोरों की नजर भी इस पर है। कर्नाटक(Karnataka) में इन दिनों खेतों से टमाटर चोरी के मामले बढ़ गए हैं जिससे किसानों का जीवन कठिन हो गया है।

टमाटर(Tomato) के दाम आसमान छूने से अब चोरों(Thieves) की नजर भी इस पर है।कर्नाटक(Karnataka) में इन दिनों खेतों से टमाटर चोरी के मामले बढ़ गए हैं जिससे किसानों(Farmers) का जीवन कठिन हो गया है।

बार-बार चोरी की घटनाओं के बाद किसान अब पूरे परिवार के साथ अपनी तैयार टमाटर की फसल की रक्षा में जुट गए हैं।

महिलाओं समेत पूरा किसान परिवार हाथों में लाठी लेकर खेतों की रखवाली करता है ताकि जल्दी पैसा कमाने के लिए फसल को निशाना बना रहे बदमाशों से निपटा जा सके।

पिछले सप्ताह डोड्डाबल्लापुरा तालुक के लक्ष्मी देवी पुरा गांव में दंपति - जगदीश और शशिकला - के खेत को बदमाशों ने दो बार निशाना बनाया।

चोरों के हाथों उन्हें डेढ़ लाख रुपये के टमाटर का नुकसान हुआ है। अब वे जोखिम न लेते हुए दिन-रात खेत में गश्त कर रहे हैं।

जगदीश ने कर्ज(Loan) लेकर एक एकड़ जमीन में टमाटर की फसल उगाई थी। जब तक उन्होंने फसल काटने और बेचने का फैसला किया, तब तक बदमाश शनिवार और रविवार की रात को बार-बार हमला कर चुके थे और लाखों के टमाटर लूट ले गए थे।

कर्नाटक में खेतों से टमाटर उड़ा रहे चोर, किसान परेशान।
जयपुर में 150 किलो टमाटर की चोरी

बदमाशों ने उनका खेत उनके घर से डेढ़ किलोमीटर(Kilometer) दूर होने का फायदा उठाया।

डोड्डाबल्लापुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन(Police station) में शिकायत दर्ज की गई है।

इस बीच, रायचूर जिले से टमाटर लूट के दौरान चाकूबाजी की घटना भी सामने आई है।

बाजार में टमाटर की फसल की रखवाली करते समय 8 जुलाई को एक व्यापारी रफी को एक बदमाश ने चाकू मार दिया था। उसे गर्दन में चोट लगी थी और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

चिंतामणि नगर में चोरों ने लाखों रुपये के टमाटर चोरी कर ली।

चोरों ने नागासंद्रा और डोड्डा तुमकुर गांवों पर भी हमला किया है जहां अदरक और गोभी की फसलें उगाई गई थीं।(IANS/RR)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com