केरला की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनीं पद्मा लक्ष्मी

पद्मा लक्ष्मी(Padma Laxmi) के रूप में राज्य की पहली ट्रांसजेंडर(Transgender) वकील मिली
केरला की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनीं पद्मा लक्ष्मी(IANS)

केरला की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनीं पद्मा लक्ष्मी(IANS)

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: केरल को बार काउंसिल ऑफ केरल(Bar Council of Kerala) द्वारा रविवार को आयोजित समारोह में पद्मा लक्ष्मी(Padma Laxmi) के रूप में राज्य की पहली ट्रांसजेंडर(Transgender) वकील मिली, समारोह में उन्हें वकील के रूप में नामांकित किया गया। ट्रांसजेंडर महिला लक्ष्मी, जिन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज-एर्नाकुलम से लॉ ग्रेजुएशन किया था, उन्होंने अब राज्य में काले कपड़े धारण करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में लिख लिया है।

<div class="paragraphs"><p>केरला की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनीं पद्मा लक्ष्मी(IANS)</p></div>
International Day Of Happiness: जानिए खुश रहने के फायदे, और इस दिन की खासियत



केरल के कानून मंत्री पी राजीव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, उनकी उपलब्धि और उनकी सफलता पूरे ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com