पीएम मोदी का लक्षद्वीप दौरा देख,मालदीव के मंत्री हुए नाराज़ और छिड़ गई बहस

मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महज़ूम माजिद खुश नहीं नजर आए और उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी का मजाक बनाया।
Lakshadweep :  पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया और समुद्र तट से ढेर सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं , उन्होंने फैंस से भी लक्षदीप की सैर करने का भी आग्रह किया। (Wikimedia Commons)
Lakshadweep : पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया और समुद्र तट से ढेर सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं , उन्होंने फैंस से भी लक्षदीप की सैर करने का भी आग्रह किया। (Wikimedia Commons)

Lakshadweep : कुछ ही दिन पहले जब पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया तब से ही भारत और मालदीव के बीच विवाद शुरु हो गया है। मालदीव सरकार के कई नेताओं ने न केवल पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक बनाया,बल्कि भारतीयों पर कई नफरत भरे कमेंट्स भी किए, जिसके बाद अब इसपर कई सेलिब्रिटीज ने भी खुल कर इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है।

भारतीयों के लिए हमेशा से मालदीव फेवरेट वेकेशन स्पॉट रहा है लेकिन जब से पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया और समुद्र तट से ढेर सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से भी लक्षदीप की सैर करने का भी आग्रह किया। इस बात से मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महज़ूम माजिद खुश नहीं नजर आए और उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी का मजाक बनाया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों पर हेटफुल और नस्लीय कमेंट्स भी किए। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा हैं। वहीं अब इस मामले पर अक्षय कुमार और सलमान खान समेत कई सेलिब्रिटीज ने भी रिएक्ट कर दिया है।

अक्षय कुमार ने इसपर ट्वीट करते हुए लिख

'मालदीव के प्रमुख पब्लिक फिगर द्वारा भारतियों पर की गई कुछ हेटफुल और रेसिस्ट कमेंट के बारे में पता चला और ये सब जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि वे ऐसा उस देश के साथ कर रहे हैं,जहां से उनके देश में सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। हम अपने पड़ोसियों के लिए अच्छे हैं, लेकिन बिना किसी कारण फैलाई गई नफरत को क्यों बर्दाश्त करें? मैं कई बार मालदीव गया हूं और हमेशा यहां की तारीफ की है, लेकिन अब डिग्निटी पहले है। आइए हम भारतीय द्वीपों को एक्सप्लोर करने का फैसला करें और अपने खुद के टूरिज्म को सपोर्ट करें।'

जॉन अब्राहम ने भी सुंदर भारतीय समुद्र तटों की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है , 'अतिथि देवो भव' के विचार के साथ लक्षद्वीप जाने लायक जगह है।' (Wikimedia Commons)
जॉन अब्राहम ने भी सुंदर भारतीय समुद्र तटों की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है , 'अतिथि देवो भव' के विचार के साथ लक्षद्वीप जाने लायक जगह है।' (Wikimedia Commons)

सलमान खान ने भी किया ट्वीट

सलमान खान ने भी अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मालदीव को ताना मारा है। एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि यह हमारे भारत में हैं।'

जॉन अब्राहम ने लिखा ' अतिथि देवो भव '

अक्षय कुमार और सलमान खान के अलावा जॉन अब्राहम ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सुंदर भारतीय समुद्र तटों की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, 'अद्भुत भारतीय हॉस्पिटैलिटी,'अतिथि देवो भव' के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ। लक्षद्वीप जाने लायक जगह है।'

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com