मध्य प्रदेश में 2 बहनों का यौन उत्पीड़न, भाजपा विधायक के बेटे समेत 3 नाबालिग हिरासत में

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के दतिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक भाजपा विधायक(BJP MLA) के बेटे और उसके चार सहपाठियों ने दो नाबालिग बहनों को कथित तौर पर एक कमरे(Camera) में कैद कर लिया और दोनों का यौन उत्पीड़न किया।
मध्य प्रदेश में 2 बहनों का यौन उत्पीड़न, भाजपा विधायक के बेटे समेत 3 नाबालिग हिरासत में।(Wikimedia Commons)
मध्य प्रदेश में 2 बहनों का यौन उत्पीड़न, भाजपा विधायक के बेटे समेत 3 नाबालिग हिरासत में।(Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के दतिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक भाजपा विधायक(BJP MLA) के बेटे और उसके चार सहपाठियों ने दो नाबालिग बहनों को कथित तौर पर एक कमरेे में कैद कर लिया और दोनों का यौन उत्पीड़न(Sexually Assault) किया।

पुलिस(Police) के मुताबिक, एक बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म(Gang Raped किया गया, जबकि दूसरी के साथ छेड़छाड़ की गई। एक पीड़िता ने आत्महत्या(Suicide) का भी प्रयास किया, हालांकि उसके परिवार के सदस्यों ने उसे समय पर बचा लिया। इस घटना से स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

दतिया जिले के एसपी(SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि छोटी बहन, जिसकी उम्र 17 साल है, के बयान के आधार पर एफआईआर(FIR) दर्ज कर ली गई है।

घटना शुक्रवार को दतिया जिले के उन्नाव इलाके में हुई।

18 साल से कम उम्र के तीन आरोपियों पर आईपीसी(IPC) की संबंधित धाराओं के तहत सामूहिक दुष्कर्म, गलत तरीके से कैद करना, छेड़छाड़ और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश में 2 बहनों का यौन उत्पीड़न, भाजपा विधायक के बेटे समेत 3 नाबालिग हिरासत में।(Wikimedia Commons)
'दृश्यम' देखकर कलयुगी मां ने 2 साल के बेटे का किया कत्‍ल

शर्मा ने कहा, “चार में से तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए पहले ही हिरासत में लिया गया है। हम कथित सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए उसकी हालत में सुधार होने का इंतजार कर रहे हैं।“

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि हिरासत में लिए गए तीन लड़कों में से एक कथित तौर पर भाजपा विधायक का बेटा है।

गौरतलब है कि दतिया मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का गृह जिला है और राज्य कांग्रेस इकाई ने उनके खिलाफ तीखा हमला बोला है।

कांग्रेस मीडिया सेल(Congress Media Cell) के सदस्य पीयूष बबले ने ट्वीट(Tweet) किया, "भाजपा नेताओं के नाम मध्य प्रदेश में सबसे जघन्य अपराधों से जुड़ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह जघन्य अपराध राज्य के गृहमंत्री के गृह जिले में हुआ, जिन्होंने इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।"(IANS/RR)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com