मध्य प्रदेश में तीन बड़े औद्योगिक घराने निवेश करने की तैयारी में

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में निश्चिंत होकर उद्योग लगाइए, निवेश के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।
मध्य प्रदेश में तीन बड़े औद्योगिक घराने निवेश करने की तैयारी में(Wikimedia commons)

मध्य प्रदेश में तीन बड़े औद्योगिक घराने निवेश करने की तैयारी में

(Wikimedia commons)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन बड़े औद्योगिक घराने निवेश करने वाले हैं, इन स्थापित होने वाले उद्योगों में बड़ी तादाद में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से मंत्रालय में तीन अलग-अलग कंपनियों के उद्योगपतियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान को उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी। भेंट करने वालों में एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप (LNJ Bhilwara Group) के सीएमडी रिजु झुनझुनवाला, मेसर्स बीबा फैशन प्राइवेट लिमिटेड (Biba Fashion Limited) के एमडी सिद्धार्थ बिंद्रा और मेसर्स टॉरेंट पॉवर लिमिटेड गुजरात (Torrent Power Limited Gujrat) के चेयरमेन समीर मेहता शामिल थे।

<div class="paragraphs"><p>मध्य प्रदेश में तीन बड़े औद्योगिक घराने निवेश करने की तैयारी में</p><p>(Wikimedia commons)</p></div>
Railway Facts: दुनिया के इन देशों में आज तक नहीं चली एक भी रेल

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में निश्चिंत होकर उद्योग लगाइए, निवेश के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को आगे ले जाना है। उद्योगपतियों को मैं प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं।

मेसर्स एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के सीएमडी रिजु झुनझुनवला ने बताया कि प्रदेश में मेसर्स एचईजी लिमिटेड द्वारा 1200 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, जिससे एक हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। मेसर्स आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड द्वारा टेक्सटाइल्स सेक्टर में कॉटन यार्न विनिर्माण की इकाई की स्थापना की जाना प्रस्तावित है, जिस पर 800 करोड़ रूपए निवेश किया जाएगा। इससे 1200 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

<div class="paragraphs"><p>मध्य प्रदेश </p></div>

मध्य प्रदेश

WIKIMEDIA

मेसर्स बीबा फैशन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सिद्धार्थ बिंद्रा ने बताया कि समूह द्वारा धार जिले मे गारमेंट इकाई की स्थापना प्रस्तावित है। इस पर 117 करोड़ रूपए व्यय होंगे। इससे तीन हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

मेसर्स टॉरेंट पावर लिमिटेड के चेयरमेन समीर मेहता ने बताया कि कंपनी द्वारा प्रदेश के छिंदवाड़ा एवं इंदौर जिले में दो इकाई पंप स्टोरोज की स्थापना के लिए प्रस्तावित की गई हैं। इन पर 7500 करोड़ रूपए व्यय होगे एवं 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com