Metro का यात्रियों को तोहफा शुरु किया प्रीपेड ट्रिप पास

उक्त छूट की वैधता 30 दिनों की अवधि तक सीमित है और इसका शुल्क 'मुंबई 1' कार्ड के माध्यम से प्रीपेड रूप में लिया जाएगा।
Metro का यात्रियों को तोहफा शुरु किया प्रीपेड ट्रिप पास(IANS)

Metro का यात्रियों को तोहफा शुरु किया प्रीपेड ट्रिप पास

(IANS)

महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड

न्यूजग्राम हिंदी: मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) ने गुरुवार को विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों के लिए विशेष प्रीपेड ट्रिप पास की घोषणा की। एमएमएमओसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसवीआर श्रीनिवास ने कहा कि 'मुंबई 1' नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उपयोग करके मुंबई मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष छूट देने का फैसला किया है। इसके अनुसार 30 दिन की अवधि में 45 बार मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को 15 प्रतिशत और 60 बार यात्रा करने वाले यात्रियों को 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उक्त छूट की वैधता 30 दिनों की अवधि तक सीमित है और इसका शुल्क 'मुंबई 1' कार्ड के माध्यम से प्रीपेड रूप में लिया जाएगा।

<div class="paragraphs"><p>Metro का यात्रियों को तोहफा शुरु किया प्रीपेड&nbsp;ट्रिप&nbsp;पास</p><p>(IANS)</p></div>
Delhi Metro : 'ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण' शुरू, यात्री देंगे अपना फीडबैक

श्रीनिवास ने कहा कि इसके साथ ही मुंबई मेट्रो के माध्यम से मुंबई में विभिन्न स्थानों पर जाने वाले मेट्रो यात्रियों के लिए 'अनलिमिटेड ट्रिप पास (Unlimited trip pass)' की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस हिसाब से दैनिक असीमित यात्रा पास का शुल्क 80 रुपये होगा और 3 दिन के अनलिमिटेड ट्रिप पास का शुल्क 200 रुपये होगा और यह पर्यटकों के लिए वरदान होगा।

ये पास टिकट प्रक्रिया को आसान बनाने, समय बचाने, भीड़ कम करने और यात्रियों को छूट के साथ लाभान्वित करने में मदद करेंगे। उन्होंने लोगों से 'मुंबई 1' नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड लेने का भी आग्रह किया, जो मुंबई मेट्रो के टिकट और कस्टमर केयर काउंटर पर जारी और रिचार्ज किया जाता है, जिसका उपयोग बीईएसटी बस यात्रा या रिटेल स्टोर पर भी किया जा सकता है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com